नई दिल्ली. बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार एक बार फिर अपने पसंदीदा कॉमेडी अवतार में वापस लौटे हैं. उनकी नई फिल्म ‘हाउसफुल 5’ दर्शकों को खूब हंसा रही है. तारुण मन्सुखानी द्वारा निर्देशित यह फिल्म पिछले शुक्रवार (रिलीज डेट) को रिलीज हुई और मात्र कुछ दिनों में ही 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर चुकी है. फिल्म को रिलीज हुए 6 दिन हो गए हैं. छठे दिन फिल्म के कलेक्श में कमी जरूर आई है. लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रही है.
छठे दिन फिल्म ने फिल्म का कलेक्शन
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक, ‘हाउसफुल 5’ ने रिलीज के छठे दिन यानी बुधवार को 8 करोड़ कमाए हैं. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, पहले दिन (शुक्रवार) फिल्म ने 24 करोड़ रुपये की कमाई की. वीकेंड पर कलेक्शन और बढ़ा. शनिवार को 31 करोड़ और रविवार को 32.5 करोड़ रुपये की अच्छी आमदनी हुई. वीकडे में भी फिल्म ने स्थिर प्रदर्शन किया. इसलिए माना जा रहा है कि फिल्म इस वीकेंड भी धमाल कर सकती है. इसके पीछे जो सबसे बड़ा कारण है, वो ये कि इस शुक्रवार को कोई बड़ी हिंदी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है.
‘हाउसफुल 5’ का डे-वाइज कलेक्शन
दिन 2 (शनिवार): 31 करोड़
दिन 4 (सोमवार): 13 करोड़
दिन 6 (बुधवार): 8 करोड़ (अनुमानित)
120 करोड़ से इंचभर दूर
फिल्म का अब तक का कुल नेट कलेक्शन 119.75 करोड़ रुपये के करीब पहुंच चुका है, यानी 120 करोड़ का आंकड़ा छूने में अब बस कुछ ही कदम दूर है.
उम्मीदों पर खरी उतरी स्टारकास्ट
दुनियाभर में कितनी की कमाई
‘हाउसफुल 5’ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात की जाए तो विदेशों में भी ये फिल्म खूब जादू दिखा रही है. फिल्म वर्ल्डवाइड कमाई 180 करोड़ के पास पहुंच गई है.
Leave a Reply