
अनन्या पांडे ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें अनन्या पांडे बला की खूबसूरत लग रही हैं.

हसीना की ये वायरल तस्वीरें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स की है. इस दौरान उन्होंने गुजरात के बांधनी साड़ी की पटोला कोरसेट ब्लाउज के साथ पेयर किया. इस लुक में अनन्या पांडे की देख नजरे हटाए नहीं हट रही हैं.

अब अदाकारा की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. एक्ट्रेस की खूबसूरती ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया है. अबू जानी संदीप खोसला की इस स्पेशल बांधनी साड़ी ने अनन्या के रेड कार्पेट लुक में चार चांद लगा दिए.

अपनी बांधनी साड़ी के साथ अनन्या ने कलरफुल बीडेड कॉरसेट ब्लाउज कैरी किया. साड़ी से ज्यादा हसीना के इस पटोला कॉरसेट ब्लाउज ने पूरी लाइमलाइट अपने नाम कर ली. ट्रेडिशनल बांधनी साड़ी को उन्होंने इस ब्लाउज के साथ मॉडर्न टच दिया है.

मेकअप और जूलरी की बात करें तो अनन्या ने स्टेटमेंट ईयररिंग्स के साथ अपना ये लुक कंप्लीट किया. हसीना का मेकअप मिनिमल ही नजर आया. स्लीक बन हेयरस्टाइल के साथ उन्होंने अपना लुक पूरा किया है.

वैसे तो अनन्या पांडे हर बार ही अपने खूबसूरत लुक्स से कहर ढाती हैं. इस बार भी उनका ये लुक सभी का दिल चुरा ले गया. 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड की शाम में अनन्या पांडे ने अपने इस स्टाइलिश अंदाज से फैंस को इंप्रेस कर दिया है.

वर्कफ्रंट की बात करें तो अनन्या पांडे के पास दो फिल्मों का लाइनअप है. लक्ष्य लालवानी के साथ हसीना ‘चांद मेरा दिल’ में नजर आएंगी तो वहीं कार्तिक आर्यन के साथ एक बार फिर उनकी जोड़ी जमने वाली है. दोनों को ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ में देखा जाएगा.
Published at : 12 Oct 2025 06:34 PM (IST)
Leave a Reply