Last Updated:
Anubhav Sinha Calls Shah Rukh Khan Middle Class: अनुभव सिन्हा ने ‘रा.वन’ की असफलता के बाद निर्देशन छोड़ने का सोचा था, लेकिन ‘मुल्क’ ने उन्हें वापसी कराई. उन्होंने शाहरुख खान को ‘मिडिल क्लास’ वाला कहा और ऐसा क्य…और पढ़ें

अनुभव सिन्हा ने रा.वन में शाहरुख खान को निर्देशित किया था.
हाइलाइट्स
- रा.वन की असफलता से अनुभव सिन्हा टूट गए थे.
- अनुभव सिन्हा ने शाहरुख को मिडिल क्लास बताया.
- अनुभव सिन्हा ने बताया क्यों करोड़पति होने के बाद भी शाहरुख हैं मिडिल क्लास.
नई दिल्ली. मुल्क (2018), आर्टिकल 15 (2019) और थप्पड़ (2020) जैसी दमदार फिल्मों से खास पहचान बनाने वाले अनुभव सिन्हा फिल्म इंडस्ट्री के नामी निर्देशक, निर्माता और लेखक हैं. अनुभव सिन्हा ने बॉलीवुड में मसाला एंटरटेनर्स से लेकर गंभीर सामाजिक फिल्मों तक का सफर तय किया है. उनकी फिल्मों में समाज, राजनीति, और इंसानियत से जुड़े मुद्दे नजर आते हैं. इंडस्ट्री में ऋषि कूपर, अमिताभ बच्चन, तापसी पन्नू, आयुष्मान खुराना से लेकर शाहरुख खान जैसे दिग्गजों के साथ उन्होंने काम किया है. अनुभव सिन्हा ने किंग खान के साथ फिल्म ‘रा.वन’ में काम किया है. ये फिल्म उनके बड़े और महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट में से एक था, जो बॉक्स ऑफिस पर फेल हुआ तो वो बुरी तरह से टूट गए. फे डिसूजा (Faye D’Souza) को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने उस दौर की बात की और बताया कि ‘रा.वन’ से मिला ‘झटका’ सालों तक उनके साथ रहा, जिसके बाद उन्होंने डायरेक्शन छोड़ने का फैसला लगभग कर लिया था.
साल 2011 में रा.वन रिलीज हुई, जो उस समय की सबसे महंगी भारतीय फिल्म थी, जिसका बजट करीब 130 से 150 करोड़ था. फिल्म का डायरेक्शन अनुभव सिन्हा ने किया था और उन्हें उम्मीद थी कि ये फिल्म लोगों को लुभाएंगी. फिल्म ने दुनियाभर में करीब 200 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया. हाल ही में अनुभव सिन्हा बताया कि इस फिल्म के साथ उन्होंने शाहरुख खान को करीब से जाना.
‘रा.वन’ के बाद डायरेशन छोड़ना चाहते थे अनुभव
फे डिसूजा से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘रा.वन’ यह वैसा नहीं निकली जैसा हम सब चाहते थे. यह एक दिल टूटने जैसा था, जिसे मैंने अपने दिल, सीने और कंधों पर 2018 तक ढोया, जब ‘मुल्क’ रिलीज हुई. मैंने लगभग खुद को निर्देशक के रूप में छोड़ दिया था. मैंने तय कर लिया था कि मैं निर्देशन नहीं करूंगा’. मुल्क के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘मैंने मुल्क को तीन दिनों में लिखा. मैं बाजार में गया, पैसे जुटाने में थोड़ा समय लगा और फिर मैंने इसे बनाया. इसे न बनाना असंभव हो गया था.’
‘शाहरुख मिडिल क्लास हैं’
अनुभव सिन्हा ने शाहरुख खान के साथ काम करने के अपने एक्सपीरियंस पर भी बात की. उन्होंने कहा कि यह बहुत अजीब है कि वह दिल से अभी भी एक मिडिल क्लास लड़के हैं. यह मजाक नहीं है. देखिए, मिडिल क्लास सिर्फ पैसे के बारे में नहीं है. पिछली बार जब मैं उनसे मिला, तो मैंने उनसे कहा कि वह काफी मिडिल क्लास हैं और उन्होंने हंसते हुए सहमति जताई. उनके पास दुनिया भर का पैसा है! लेकिन आपको क्या खुश करता है? क्या गुच्ची आपको ज्यादा खुश करता है या यह बात कि आपकी बहन खुश है?
‘पैसे की बात तो छोड़ ही दें…’
अनुभव सिन्हा ने यह भी कहा कि यह देखना अद्भुत है कि शाहरुख खान अपनी बहन शहनाज और अपने बच्चों – आर्यन, सुहाना और छोटे अबराम की कितनी परवाह करते हैं. उन्होंने कहा, ‘यह एक उपलब्धि है. यह उस व्यक्ति के लिए कठिन है जो दुनियाभर में इतना लोकप्रिय है. पैसे की बात तो छोड़ ही दें , जड़ों से जुड़े और जमीन से जुड़े रहना. वह एक अद्भुत व्यक्ति हैं. मैंने उनसे बार-बार कहा, ‘इस फिल्म को बनाने से ज्यादा, आपको जानना एक सौभाग्य की बात है’.
शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें
शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ… और पढ़ें
Leave a Reply