अमिताभ बच्चन का वो सुपरहिट गाना, जिसे सुनकर भड़क उठीं जया बच्चन, पति को लगाई थी डांट, पोंछ दी सारी लिपिस्टिक

Spread the love


Last Updated:

एक बार जया बच्चन को पति अमिताभ बच्चन का एक सुपरहिट गाना बिल्कुल पसंद नहीं आया. उन्होंने तुरंत पति को उस गाने के लिए डांटा. एक बार तो अमिताभ बच्चन को कुछ महिलाओं ने स्टेज पर किस किया तो भी वह नाराज हो गई थीं. चलिए बताते हैं ये किस्सा.

ख़बरें फटाफट

अमिताभ बच्चन का वो सुपरहिट गाना, जिसे सुनकर भड़क उठीं जया, लगाई डांटअमिताभ बच्चन का वो सुपरहिट गाना, जिसे सुनकर भड़क उठीं जया बच्चन, पति को लगाई थी डांट, पोंछ दी सारी लिपिस्टिक

‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ के लेटेस्ट एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने पत्नी जया बच्चन को लेकर बड़ा प्यारा सा किस्सा शेयर किया. हाल में ही फरहान अख्तर अपने पिता और राइटर जावेद अख्तर के साथ शो में पहुंचे. जहां एक्टर ने बिग बी से सवाल किया कि ऐसी क्या बात है जो उनकी वाइफ को बिल्कुल पसंद नहीं है. तब अमिताभ बच्चन ने शो में ‘मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है’ गाने का किस्सा शेयर किया.

अमिताभ बच्चन ने बताया कि जया बच्चन एकदम खरा बोलती हैं. अगर उन्हें कुछ पसंद नहीं आता है तो वह साफ साफ मुंह पर ही कह देती हैं. बिग बी ने कहा, ‘उन्हें कहानी, एक्ट्रेस या कोई फिल्म कोई मायने नहीं रखता है. अगर उन्हें कोई बात पसंद नहीं आती है तो वह उसी वक्त सीधे सपाट कह देती हैं.’

जया बच्चन का किस्सा
इसके बाद महानायक ने ‘मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है’ का किस्सा शेयर किया. उन्होंने बताया कि जब वह अपने गाने पर परफॉर्म कर रहे थे तो कुछ लड़कियां स्टेज पर उन्हें किस करने लगी. ये बात उन्हें तुरंत चुभ गई और उन्होंने तुरंत पति के गानों से लिपिस्टिक के निशान मिटा दिए.

गाने के बीच से ही जया बच्चन उठ खड़ी हुईं
‘मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है’ गाना जया बच्चन को बिल्कुल पसंद नहीं आया था. अमिताभ बच्चन ने इस बारे में बताया कि कैसे वह गाने के बीच से ही खड़ी होकर चली गई थी. महानायक ने कहा, ‘मैंने सोचा कि गाने की शूटिंग के वक्त, मुझे बिल्कुल वैसा तैयार होना चाहिए जैसे महिलाओं की बात गाने में हो रही है जैसे मोटी, नाटी, लंबी… जब फिल्म में गाना आया तो देवी जी उठ के निकल गईं. उन्हें गाना पसंद नहीं आया और मुझे वह डांटने लगीं.’

तुम ऐसा गाना कैसे कर सकते हो… जया बच्चन ने बिग बी से कहा
जया बच्चन को ये गाना कतई पसंद नहीं आया और उन्होंने तुरंत अमिताभ बच्चन से कहा, ‘तुम ये गाना कैसे कर सकते हो.’ बिग बी ने आगे बताया कि कैसे 15 साल तक उन्होंने कई बार स्टेज पर इस गाने पर परफॉर्म किया. अक्सर लेडीज स्टेज पर आ जातीं. कभी वह उनके साथ डांस करतीं, तो कभी गले लगती तो कभी किस करने लगतीं.

अमिताभ बच्चन ने बताया एक बार जब ‘जिसकी बीवी छोटी…’ वाली लाइनें आईं तो उन्होंने ऑर्गनाइजर से कहा कि किसी भी महिला को स्टेज पर मत बुलाना, वह पत्नी जया को ही गोद में उठाएंगे. फिर क्या गाने में बिग बी ने जया बच्चन को गोद में उठाया. फिर उन्हें लगा कि इसके बाद वह जरूर कुछ कहेंगे. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया बल्कि पति के गालों से लिपिस्टिक के निशान पोंछने शुरू कर दिया. जैसा कि हर बीवी करती है.

अमिताभ बच्चन संग जया की पहली मुलाकात
बता दें अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की पहली मुलाकात साल 1971 में आई फिल्म गुड्डी के सेट पर हुई. दोनों ने 3 जून 1973 को शादी की. दोनों के दो बच्चे हुए अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन.

authorimg

Varsha

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्…और पढ़ें

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment

अमिताभ बच्चन का वो सुपरहिट गाना, जिसे सुनकर भड़क उठीं जया, लगाई डांट



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *