अमिताभ बच्चन की वो फिल्म, जिसका अखबार से मिला था आइडिया, रिलीज होते ही कर डाली छप्परफाड़ कमाई

Spread the love


Last Updated:

अमिताभ ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया था. लेकिन साल 1977 में उन्होंने एक ऐसी मल्टीस्टारर फिल्म में काम किया था ,जिसने रिलीज के बाद तहलका मचा दिया था. फिल्म में विनोद खन्ना, ऋषि कपूर भी नजर आए थे.

नई दिल्ली. साल 1977 में अखबार से मिले आइडिए पर एक फिल्म बनाई गई. इस फिल्म में तीन सुपरस्टार को साथ का्स्ट किया गया. फिल्म का नाम रखा गया ‘अमर अकबर एंथोनी’. लेकिन अमिताभ के करियर के लिए ये फिल्म वरदान साबित हुई थी.फिल्म ने उस दौर में बाहुबली 2 से ज्यादा कमाई की थी.

‘अमर अकबर एंथोनी’ की कहानी को लोगों ने काफी पसंद किया था. इस फिल्म के बनने के पीछे भी एक कहानी छिपी है. निर्देशक मनमोहन देसाई ने जब इस फिल्म को बनाने के बारे में सोचा तो वह भी नहीं जानते थे कि ये इतनी बड़ी हिट साबित होगी.

8 साल पहले अमिताभ बच्चन इस फिल्म ने रिलीज होते ही इतिहास रच दिया था, फिल्म ने ‘बाहुबली 2’ से भी की थी ज्यादा कमाई की थी. फिल्म IMDb रेटिंग भी काफी हाई है.

मनमोहन देसाई के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अमिताभ के अलावा ऋषि कपूर, विनाद खन्ना, परवीन बाबी, नीतू सिंह, शबाना आजमी, प्राण और निरूपा रॉय सभी ने अपने किरदारों के साथ न्याय किया था.

एक बार निर्देशक मनमोहन देसाई हर सुबह की तरह बैठकर अखबार पढ़ रहे थे.उसी दौरान उन्होंने एक खबर पढ़ी कि एक आदमी अपने 3 बेटों को पार्क में छोड़ गया है और खुद जाकर आत्महत्या कर ली.उन्हें लगा कि इस पर फिल्म बन सकती है. इसके बाद उन्होंने इसमें कुछ बदलाव किया तीन भाईयों की कहानी गढ़ दी, जिसमें, एक हिंदू, एक मुस्लिम और एक ईसाई होता है.

तीन बिछड़े भाईयों की कहानी पर बनी इस फिल्म ने तो दर्शकों को दीवाना बना दिया था. फिल्म ने दर्शकों को जहां खूब हंसाया वहीं, कई सीन में दर्शकों को इमोशनल भी किया. फिल्म बड़ी हिट तो हुई ही, फिल्म की IMDb पर 7.4 रेटिंग मिली है.

48 साल पहले आई अमिताभ की इस फिल्म का बजट विकिपीडिया के मुताबिक, करीब 1 करोड़ रुपये था. फिल्म की कमाई भी तकरीबन 7.25 करोड़ रुपये थी. दुनियाभर में देखा जाए तो 15 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी.

बता दें कि इस लिहाज से इसका कलेक्शन ‘बाहुबली 2’ के कलेक्शन से भी ज्यादा होता है. 48 साल पहले इस फिल्म ने आज की कई फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ा था. जिनमें से एक बाहुबली 2 भी है.

homeentertainment

48 साल पहले आई अमिताभ बच्चन की फिल्म, ‘बाहुबली 2’ से भी ज्यादा की थी कमाई



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *