Last Updated:
अमिताभ बच्चन 83 साल के हो गए हैं. अमिताभ 83 की उम्र में भी काफी एक्टिव हैं. फिल्में कर रहे हैं और केबीसी को होस्ट कर रहे हैं. अमिताभ ने अपने करियर में ज्यादातर रोमांटिक और एक्शन फिल्में की हैं. उम्र के इस पड़ाव में भी ‘ब्रह्मास्त्र’, ‘गणपत’ और ‘कल्कि’ जैसी फिल्मों एक्शन कर रहे हैं.

अमिताभ बच्चन ने ‘कस्मे वादे’, ‘सिलसिल’ और ‘निशब्द’ जैसी रोमांटिक फिल्में भी की हैं. लेकिन अमिताभ के बर्थडे पर हम आपको उनकी 5 ऐसी फिल्में बता रहे हैं, जो मिस्ट्री, सस्पेंस और थ्रिलर से भरी है. एक फिल्म में उन्होंने साइकोपैथिक होता है. इसमें विलेन निकलते हैं. ये फिल्में अमिताभ के बहुमुखी अदाकारी को दिखाती हैं. आइए जानते हैं कौन-सी ये फिल्में.

साल 2002 में आई ‘आंखें’ की आईएमडीबी रेटिंग 7.4 है. यह फिल्म अनोखी हाइस्ट थ्रिलर है. इसमें अमिताभ बच्चन ने एक बैंक मैनेजर विजय सिंह राजपूत का किरदार निभाया. एक गलती की वजह से उन्हें नौकरी से निकाल दिया जाता है. फिर वह तीन अंधे लोगों को चुनता है और उन्हें ट्रेनिंग देकर बैंक में चोरी करने भेजता है. ये तीन अक्षय कुमार, अर्जुन रामपाल और परेश रावल होते हैं. सुष्मिता सेन इन्हें ट्रेनिंग देती है. इसमें अमिताभ एक साइकोपैथिक विलेन निकलते हैं.

अमिताभ बच्चन की 7.2 आईएमडीबी रेटिंग वाली क्राइम ड्रामा फिल्म ‘तीन’ साल 2016 में आई. फिल्म में उनके साथ विद्या बालन और नवाजुद्दीन सिद्दीकी हैं. इसमें अमिताभ एक ऐसे दादा का किरदार निभाते हैं, जिसकी पोती का 8 साल पहले किडनैप हो गया है. पुलिस की लापरवाही से किडनैपर हाथ नहीं लगता और पोती का कुछ पता नहीं चल पाता.

दादा पोती का खुद ही पता लगाने निकलता है. विद्या बालन इंस्पेक्टर बनी है. अमिताभ का किरदार टूटा हुआ लेकिन दृढ़ है—वे साइकिल पर घूमते हुए सुराग ढूंढते हैं, जो दर्शकों का दिल छू लेता है. इसका सस्पेंस बिल्ड-अप शानदार है, ट्विस्ट्स अप्रत्याशित. क्लाइमेक्स इमोशनल कर देता है.

साल 2021 में आई चेहरे एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है. फिल्म में मोरैलिटी, क्राइम और जस्टिस की कहानी है. फिल्म में अमिताभ बच्चन, रिया चक्रवर्ती, इमरान हशामी और अन्नू कपूर जैसे कलाकार हैं. फिल्म कहानी इमरान हाशमी के किरदार सुमेर से शुरू होती है, जो एक पहाड़ी इलाके में फंस जाता है. पास के बंगले में पनाह मांगता है.

बंगले में तीन-चार लोग रहते हैं. लेकिन ट्विस्ट तब आता है, जब अमिताभ बच्चन की एंट्री होती है. इसमें उनका किरदार मिस्टिरियस होता है. वह सुमेर को एक कोर्ट रूम गेम फंसाते हैं, जबां उसका अतीत के बुरे काम निकलकर आते हैं. क्लाइमैक्स में अमिताभ न्याय सिस्टम पर सवाल उठाते हैं. इसमें पता ही नहीं चल पाता की वो हीरो है या विलेन. इसकी आईएमडीबी रेटिंग 6.2 है.

‘तीन पत्ती’ एक गैंबलिंग थ्रिलर है. फिल्म में अमिताभ बच्चन एक प्रोफेसर के किरदार में होते हैं. इसमें आर माधवन, श्रद्धा कपूर भी हैं. फिल्म की कहानी ऑनलाइन जुए की दुनिया में दिखाती है, जहां लालच और धोखा हावी हो जाता है. अमिताभ का किरदार नैतिक द्वंद्व में फंसा है-क्या विज्ञान जुआ को जस्टिफाई कर सकता है?

साल 2019 में आई ‘बदला’ एक मिस्ट्री थ्रिलर है. इसकी आईएमडीबी रेटिंग 7.7 है. फिल्म में तापसी पन्नू प्रिया राय के किरदार में हैं. प्रिया के बॉयफ्रेंड की मौत हो जाती है. कमरा बाहर से बंद होता है. लाश के साथ प्रिया रहती है. उसे नहीं पता कि किसने उसका मर्डर किया है. लेकिन पुलिस प्रिया को हत्यारा समझती है. अमिताभ प्रिया के वकील बनते हैं. फिर ट्विस्ट्स लेयर बाय लेयर आते हैं- कौन दोषी है? बदला किसका? क्लाइमेक्स चौंकाने वाला है, जो विश्वासघात पर सवाल उठाता है.
Leave a Reply