असल जिंदगी में शादीशुदा, पर्दे पर बने भाई-बहन, वो सुपरस्टार, जिसने की 3 शादी, एक ही घर में रहती थीं 2-2 पत्नी

Spread the love


Last Updated:

चलिए आज उस सुपरस्टार से मिलवाते हैं जिन्होंने तमिल सिनेमा में दबाकर काम किया. मगर असल जिंदगी में तीन तीन बार घर बसाया. दो बीवीयों के साथ तो वह एक छत के नीचे भी रहते थे. मगर उसी सुपरस्टार ने एक फिल्म में पत्नी के साथ भाई-बहन का रोल भी प्ले किया था.

फिल्म इंडस्ट्री में पर्दे पर एक्टर्स को कभी रोमांस करना पड़ता है तो कभी एक्शन. कभी कभी ऐसे किरदार निभाने पड़ते हैं जिनका असर उनपर महीनों तक रह जाता है. रणवीर सिंह से लेकर राजकुमार राव तक ये बात मान चुके हैं कि हर किरदार की एक छाप होती है.

इसी तरह फिल्मों की दुनिया में कुछ अटपटी जोड़ियां भी देखने को मिलती है. कभी पर्दे पर जो एक्टर्स भाई-बहन का रोल निभाते हैं वो असल जिंदगी में रोमांस करते हैं. कभी इसके उलट भी देखने को मिला है.

ऐसे ही साउथ इंडस्ट्री में ऐसे रील लाइफ जोड़ियां भी हैं, जिन्होंने पर्दे पर प्रेमी-प्रेमिका का रोल निभाया. फिर बाद में एक दूसरे के पार्टनर बन गए. साउथ सुपरस्टार अजित और शालिनी को ही ले लीजिए. वहीं सूर्या-ज्योतिका भी कुछ ऐसा ही उदाहरण है.

सिर्फ आजकल के सितारे ही नहीं. पुराने जमाने में भी ऐसी जोड़ियां देखने को मिली. एमजीआर-जानकी, जेमिनी गणेशन-सावित्री से लेकर एवीएम राजन-पुष्पलता जैसी कई फेमस जोड़ियां हुईं जिन्होंने ऑन स्क्रीन ही नहीं, ऑफ स्क्रीन भी रोमांस किया.

मगर दिलचस्प बात ये है कि एक तमिल एक्टर-एक्ट्रेस ऐसे भी थे जिन्होंने पर्दे पर भाई बहन का किरदार निभाया और असल जिंदगी में वह पहले से ही पति-पत्नी हैं एसएसआर और उनकी पत्नी सीआर विजयकुमारी.

SSR का असली नाम सेदापट्टी सूर्यनारायण राजेंद्रन है और उनकी पत्नी का नाम सीआर विजयकुमारी. उन्होंने तमिल फिल्म ‘कैथियिन कथली’ में भाई-बहन की भूमिका निभाई थी. इस मूवी की कहानी और डायलॉग ए.के. वेलन ने लिखे थे, जिन्होंने अरुणाचलम स्टूडियो के बैनर तले इस फिल्म का निर्देशन भी किया था.

‘कैथियिन कथली’ की कहानी की बात करें तो फिल्म का नायक गरीब बहुत ही गरीब है. एक बार वह चोरी करते हुए पकड़ा जाता है और फिर उसे जेल हो जाती है. वहां दूसरी ओर उसकी मां मर जाती है और बहन अनाथ हो जाती है. जैसे ही हीरो (एसएसआर) जेल से रिहा होता है तो वह सबसे पहले अपने परिवार की तलाश शुरू करता है. इसी दौरान उसे एक महिला से प्यार भी हो जाता है.

मगर कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब उसे पता चलता है कि वह उसकी प्रेमिका नहीं बल्कि जुड़वा बहन है. अब आगे क्या होता है, ये आप फिल्म ‘कैथियिन कथली’ में देख पाएंगे. फिल्म में एसएसआर ने लीड हीरो का रोल प्ले किया था तो विजयकुमारी ने बहन का. ये फिल्म 1963 में रिलीज हुई थी.

सीआर विजयकुमारी और एसएसआर को फिल्म की रिलीज से दो साल पहले प्यार हो गया. साल 1961 में दोनों ने शादी कर ली. इस तरह फिल्म में दोनों ने भाई बहन का रोल प्ले किया जबकि असल जिंदगी में वह पार्टनर थे.

सीआर विजयकुमारी ने एवीएम स्टूडियो की कुल देवम फिल्म से करियर की शुरुात की थी. इसमें वह एसएसआर के साथ जोड़ी में थीं. इस फिल्म के रिलीज से पहले विजयकुमारी पर दुखों का पहाड़ टूट गया. एसएसआर ही थे जो विजय के साथ थे. उन्होंने उस मुश्किल घड़ी में एक्ट्रेस को संभाला और फिर दोनों आगे चलकर हमसफर बन गए.

यहां गौर करने वाली बात ये है कि एसएसआर को जब विजयकुमारी से प्यार हुआ तो वह पहले से ही पंकजम नाम की महिला के साथ शादीशुदा थे. उनके बच्चे भी थे. मगर विजयकुमारी से उन्हें प्यार हुआ और उन्होंने शादी भी की. विजयकुमारी और एसएसआर का एक बेटा भी हुआ.

विजयकुमारी के बेटे के जन्म के बाद एसएसआर पत्नी को तेनाम्पेट स्थित अपने घर ले गए. जहां उनकी पहली पत्नी पंकजम भी रहती थीं. उसी घर में तीन घर बनाए गए. जहां एक हिस्से में पंकजम तो दूसरे घर में विजयकुमारी रहती थीं. फिर एक वक्त ऐसा आया जब SS राजेंद्ररन और विजयकुमारी के बीच मनमुटाव हो गया. रिश्ते में कड़वाहड़ आ गई और दोनों अलग हो गए. एसएसआर ने इसके बाद Thamarai Selvi से तीसरी शादी भी की.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment

असल जिंदगी में शादीशुदा, पर्दे पर बने भाई-बहन, वो सुपरस्टार, जिसने की 3 शादी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *