Last Updated:
‘सैयारा’ फेम अहान पांडे ने अनीत पड्डा के 23वे जन्मदिन पर उनके साथ खूबसूरत तस्वीरें शेयर करके फैंस को रोमांचित कर दिया. दोनों के अफेयर की अफवाहें शुरू हो गई हैं. फैंस भी उनकी केमिस्ट्री देखकर उनके रिलेशनशिप में होने के कयास लगा रहे हैं.

नई दिल्ली: मोहित सूरी की ‘सैयारा’ साल की सबसे बड़ी रिलीज में से एक है. कहानी और संगीत ने दिल जीत लिया, लेकिन फिल्म की सफलता का सबसे बड़ा कारण सितारे अहान पांडे और अनीत पड्डा की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री थी. अहान और अनीत ने कृष्ण कपूर और वाणी बत्रा के रोल से दर्शकों का दिल जीत लिया. क्लाइमैक्स में उन्हें एक-साथ देखना कई फैंस को रोमांचित कर गया. फैंस की खुशी के लिए अहान ने अब अपनी खूबसूरत को-स्टार के जन्मदिन पर सबसे प्यारा बर्थडे पोस्ट शेयर किया है.

(फोटो साभार: Instagram@ahaanpandayy)
शूटिंग के वक्त करीब आए
डेकन क्रॉनिकल की रिपोर्ट के अनुसार, अहान और अनीत एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. फिल्म इंडस्ट्री में एक खूबसूरत लव स्टोरी पनप रही है. दोनों के बीच रिश्ता सहज रूप से बन गया, जब वह फिल्म ‘सैयारा’ की शूटिंग कर रहे थे. वह बहुत सरल और नाजुक हैं. अहान ने शूटिंग के वक्त उनका बहुत ध्यान रखा. काम के दौरान दोनों करीब आए. आखिरकार, दोस्ती प्यार में बदल गई.
रिश्ते पर क्यों चुप हैं अनीत-अहान?
कहते हैं कि फिल्म इंडस्ट्री के समीकरण को देखते हुए दोनों ने अपने रोमांस को निजी रखा है. आदित्य चोपड़ा कथित तौर पर मानते हैं कि पब्लिक के सामने उनके रिश्ते की पुष्टि करने से उनकी लोकप्रियता कम हो सकती है. फिल्म की बात करें, तो अहान कथित तौर पर शर्वरी के साथ एक एक्शन फिल्म के लिए तैयार हो रहे हैं. दूसरी ओर, अनीत को लेकर अफवाह है कि उन्होंने मैडॉक की ‘शक्ति शालिनी’ में कियारा आडवाणी की जगह ली है.

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें
Leave a Reply