‘आग से निकलकर फिर आग में…’, करिश्मा से तलाक के बाद जब प्रिया बनीं संजय कपूर की तीसरी पत्नी, खूब मिले ताने

Spread the love


Last Updated:

करिश्मा कपूर से तलाक के बाद संजय कपूर की जिंदगी में प्रिया सचदेव आईं, जो उनकी तीसरी पत्नी बनीं. संजय और प्रिया का रिश्ता बेहद खास था.

Priya Sachdev kapur-Sunjay Kapur, Sunjay Kapur third wife Priya Sachdev,  Priya Sachdev divorce Vikram Chatwal, Karisma Kapoor, Priya Sachdev- sunjay kapur relationship, प्रिया सचदेव-संजय कपूर, संजय कपूर की तीसरी पत्नी प्रिया सचदेव, प्रिया सचदेव का विक्रम चटवाल से तलाक , करिश्मा कपूर, प्रिया सचदेव-संजय कपूर का रिश्ता

नई दिल्ली. पति-पत्नी का रिश्ता दोस्ती, प्यार, त्याग और जिम्मेदारी की मजबूत डोर से जुड़ा होता है. कई बार ये रिश्ता से दोस्ती से शुरू होता है, लेकिन पति-पत्नी बनने के बाद एहसास होता है कि ये सही नहीं है. बिजनेस टायकून संजय कपूर के निधन के बाद उनकी तीसरी पत्नी प्रिया सचदेव का ‘किन एंड काइंडनेस’ के साथ इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें ने उन्होंने अपना दर्द और दिल की बातें खुलकर सामने रखी हैं.  फोटो साभार-@priyasachdevkapur/Instagram

Priya Sachdev kapur-Sunjay Kapur, Sunjay Kapur third wife Priya Sachdev,  Priya Sachdev divorce Vikram Chatwal, Karisma Kapoor, Priya Sachdev- sunjay kapur relationship, प्रिया सचदेव-संजय कपूर, संजय कपूर की तीसरी पत्नी प्रिया सचदेव, प्रिया सचदेव का विक्रम चटवाल से तलाक , करिश्मा कपूर, प्रिया सचदेव-संजय कपूर का रिश्ता

एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि कैसे संजय के साथ उनकी बॉन्डिंग सिर्फ बाहर से नहीं, बल्कि दिल और आत्मा से जुड़ी थी. प्रिया ने यह भी माना कि उनके पहले रिश्ते में वह सिर्फ बाहरी दिखावे में उलझ गई थीं, लेकिन संजय से मिलते वक्त वह ज्यादा मैच्योर और स्पिरिचुअली स्ट्रॉन्ग हो चुकी थीं. फोटो साभार-@priyasachdevkapur/Instagram

Priya Sachdev kapur-Sunjay Kapur, Sunjay Kapur third wife Priya Sachdev,  Priya Sachdev divorce Vikram Chatwal, Karisma Kapoor, Priya Sachdev- sunjay kapur relationship, प्रिया सचदेव-संजय कपूर, संजय कपूर की तीसरी पत्नी प्रिया सचदेव, प्रिया सचदेव का विक्रम चटवाल से तलाक , करिश्मा कपूर, प्रिया सचदेव-संजय कपूर का रिश्ता

प्रिया ने बातचीत में बताया कि उनके पति संजय उन्हें ‘MVP’ यानी ‘मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर’ कहा करते थे. प्रिया ने मुस्कुराते हुए कहा, ‘वो कहते थे कि मैं उनकी सबसे बड़ी ताकत हूं. चाहे वो पत्नी के तौर पर हो, बच्चों की मां के तौर पर या फिर उनकी साथी और बिजनेस पार्टनर के तौर पर. ये मेरे लिए बहुत मायने रखता है.’ फोटो साभार-@priyasachdevkapur/Instagram

Priya Sachdev kapur-Sunjay Kapur, Sunjay Kapur third wife Priya Sachdev,  Priya Sachdev divorce Vikram Chatwal, Karisma Kapoor, Priya Sachdev- sunjay kapur relationship, प्रिया सचदेव-संजय कपूर, संजय कपूर की तीसरी पत्नी प्रिया सचदेव, प्रिया सचदेव का विक्रम चटवाल से तलाक , करिश्मा कपूर, प्रिया सचदेव-संजय कपूर का रिश्ता

प्रिया सचदेव ने कहा, संजय को लेकर अक्सर लोग गलत राय बना लेते थे. लेकिन मैंने संजय में वो देखा जो दुनिया नहीं देख पाई. उन्होंने कहा, ‘मुझे खुद भी जिंदगी में कई बार जज किया गया है, इसलिए मैं किसी को सिर्फ ऊपर से देखकर फैसला नहीं करती. इसी सोच ने मुझे संजय की असलियत समझने में मदद की’. उन्होंने बताया कि उनकी आध्यात्मिक सोच ने उन्हें यह नजरिया दिया. फोटो साभार-@priyasachdevkapur/Instagram

Priya Sachdev kapur-Sunjay Kapur, Sunjay Kapur third wife Priya Sachdev,  Priya Sachdev divorce Vikram Chatwal, Karisma Kapoor, Priya Sachdev- sunjay kapur relationship, प्रिया सचदेव-संजय कपूर, संजय कपूर की तीसरी पत्नी प्रिया सचदेव, प्रिया सचदेव का विक्रम चटवाल से तलाक , करिश्मा कपूर, प्रिया सचदेव-संजय कपूर का रिश्ता

प्रिया ने पहले पति विक्रम चटवाल के साथ अपने रिश्ते को दिमाग से सोचकर किया गया फैसला बताया. उन्होंने कहा, ‘सबकुछ परफेक्ट लग रहा था, लेकिन वो रिश्ता नहीं चला. थोड़ी घमंड आ जाता है और फिर गलत फैसले हो जाते हैं. मगर असफलता इंसान को जमीन पर ले आती है और फिर आप अपने अंदर की आवाज सुन पाते हैं. यही हुआ मेरे साथ और तभी मैं संजय को असली नजरिए से देख पाई.’ फोटो साभार-@priyasachdevkapur/Instagram

Priya Sachdev kapur-Sunjay Kapur, Sunjay Kapur third wife Priya Sachdev,  Priya Sachdev divorce Vikram Chatwal, Karisma Kapoor, Priya Sachdev- sunjay kapur relationship, प्रिया सचदेव-संजय कपूर, संजय कपूर की तीसरी पत्नी प्रिया सचदेव, प्रिया सचदेव का विक्रम चटवाल से तलाक , करिश्मा कपूर, प्रिया सचदेव-संजय कपूर का रिश्ता

उन्होंने कहा, जब मैंने संजय कपूर के साथ रिश्ते का फैसला लिया, तब लोगों ने खूब सवाल उठाए. लोग बोले- क्या कर रही हो? आग से निकलकर आग में कूद रही हो. मैं उनकी बात समझती थी, लेकिन मैंने कहा- भरोसा रखो, इस इंसान में कुछ अलग है.’ फोटो साभार-@priyasachdevkapur/Instagram

Priya Sachdev kapur-Sunjay Kapur, Sunjay Kapur third wife Priya Sachdev,  Priya Sachdev divorce Vikram Chatwal, Karisma Kapoor, Priya Sachdev- sunjay kapur relationship, प्रिया सचदेव-संजय कपूर, संजय कपूर की तीसरी पत्नी प्रिया सचदेव, प्रिया सचदेव का विक्रम चटवाल से तलाक , करिश्मा कपूर, प्रिया सचदेव-संजय कपूर का रिश्ता

प्रिया ने कहा कि उन्हें भी लोग अक्सर घमंडी या दूर रहने वाली समझते हैं. लोग सोचते हैं मैं एटीट्यूड वाली हूं, मगर असल में मैं बस रिज़र्व्ड हूं. जब लोग मुझे असल में जानते हैं, तो समझ जाते हैं कि मैं वैसी नहीं हूं जैसी वो सोचते थे. शायद इसी वजह से मैं संजय को भी सही पहचान पाई.’ फोटो साभार-@priyasachdevkapur/Instagram

Priya Sachdev kapur-Sunjay Kapur, Sunjay Kapur third wife Priya Sachdev,  Priya Sachdev divorce Vikram Chatwal, Karisma Kapoor, Priya Sachdev- sunjay kapur relationship, प्रिया सचदेव-संजय कपूर, संजय कपूर की तीसरी पत्नी प्रिया सचदेव, प्रिया सचदेव का विक्रम चटवाल से तलाक , करिश्मा कपूर, प्रिया सचदेव-संजय कपूर का रिश्ता

आपको बता दें कि 12 जून को इंग्लैंड में एक पोलो मैच के दौरान संजय कपूर की अचानक मौत हो गई. खेलते वक्त उनके मुंह में गलती से मधुमक्खी चली गई, जिससे एलर्जिक रिएक्शन हुआ और उन्हें हार्ट अटैक आ गया. 53 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया.। उनके अंतिम संस्कार में एक्स-वाइफ करिश्मा कपूर, उनके बच्चे समायरा और कियान, करीना कपूर खान, सैफ अली खान और परिवार के अन्य सदस्य मौजूद रहे. ताज पैलेस होटल में हुई प्रार्थना सभा में करिश्मा और प्रिया सचदेव साथ खड़ी नजर आईं थीं.

homeentertainment

‘आग से निकलकर फिर…’, जब प्रिया बनीं संजय कपूर की तीसरी पत्नी, खूब मिल ताने



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *