Last Updated:
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर और आइकॉनिक कपल्स में से एक हैं. बीते काफी समय से कपल के बीच कुछ अनबन की खबरे हैं. लेकिन दोनों का रोमांस धीरे-धीरे फिल्मी पर्दे से रियल लाइफ में उतरा. आज अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की बेहतरीन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं.

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की लव स्टोरी की शुरुआत साल 2007 में आई फिल्म गुरु के सेट से हुई थी, लेकिन ये पहली फिल्म नहीं थी जिसमें दोनों ने स्क्रीन शेयर किया था. ये जोड़ी पहली बार साल 2000 में नजर आई थी और उसके बाद से अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने कई फिल्मों में साथ काम किया.

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की लव स्टोरी की शुरुआत साल 2007 में हुई थी, लेकिन दोनों ने उससे पहले 3 फिल्मों में साथ काम किया था जिस दौरान वो केवल अच्छे दोस्त थे. उस वक्त एक्ट्रेस सलमान खान को डेट कर रही थीं.

ढाई अक्षर प्रेम के (2000): यह रोमांटिक ड्रामा गलत पहचान और असामान्य परिस्थितियों में पनपने वाले प्यार की कहानी है. इस फिल्म में ये जोड़ी पहली बार साथ नजर आई थी. ‘ढाई अक्षर प्रेम के’ में ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था.

कुछ ना कहो (2003): यह एक हल्की-फुल्की रोमांटिक फिल्म है जिसमें अभिषेक का किरदार शादी के लिए इच्छुक रहता है. वो शादी के लिए रिश्ता देखने जाता है जिस दौरान उसकी मुलाकात ऐश्वर्या से होती है और दोनों के बीच प्यार की शुरुआत होती है.

उमराव जान (2006): यह फिल्म 1981 की क्लासिक का रीमेक है. ऐश्वर्या ने मुख्य भूमिका में तवायफ का किरदार निभाया है, और अभिषेक ने उनके प्रेमी का किरदार निभाया है.

धूम 2 (2006): इस फिल्म में ऐश्वर्या एक स्टाइलिश चोर की भूमिका में हैं, जबकि अभिषेक पुलिस अधिकारी जय दीक्षित के रूप में लौटते हैं. उनके किरदार विपरीत पक्षों पर हैं. दोनों के बीच हॉट एंड स्टीमिंग रोमांस दिखता है.

गुरु (2007): यह बायोग्राफिकल ड्रामा इंडियन बिजनेस टाइकून धीरूभाई अंबानी की लाइफ स्टोरी से प्रेरित है. इसके सेट से ऐश्वर्या और अभिषेक की लव स्टोरी की शुरुआत हुई थी.

सरकार राज (2008): सरकार का सीक्वल, यह फिल्म पावर पॉलिटिक्स और पारिवारिक ड्रामा पर केंद्रित है, जिसमें ऐश्वर्या एक मजबूत, कॉर्पोरेट किरदार निभा रही हैं.

रावण (2010): मणिरत्नम द्वारा निर्देशित, यह फिल्म रामायण की आधुनिक रूपांतरण है. रावण बॉक्स-ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई थी.
Leave a Reply