Last Updated:
Bollywood Blockbuster Movie : 1980 में एक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आई थी, जिसके गाने बहुत पॉप्युलर हुए थे. यह फिल्म अपने समय से बहुत आगे की थी. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म फ्लॉप रही. इसी फिल्म की स्टोरी से आइडिया लेकर एक डायरेक्टर ने 27 साल बाद नई नवेली एक्ट्रेस के साथ फिल्म बनाई. फॉर्मूला चल निकला और मूवी ने रिलीज होते ही इतिहास रच दिया. यह एक ब्लॉकबस्टर साबित हुई.

बॉलीवुड में ऐसा बहुत कम हुआ है जब फ्लॉप फिल्म की स्टोरी पर बनी मूवी ब्लॉकबस्टर साबित हो जाए. 18 साल पहले ऐसा ही कारनामा हुआ. 1980 में सुभाष घई के डायरेक्शन में बनी ‘कर्ज’ मूवी जब आई तो फ्लॉप हो गई थी. इसी फिल्म का बेसिक आइडिया चुराकर 2007 में डायरेक्टर-कोरियोग्राफर फराह खान ने एक फिल्म बनाई. नाम था : ओम शांति ओम. शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.

ओम शांति ओम का स्क्रीन प्ले फराह खान-मुश्ताक शेख ने लिखा था. दीपिका पादुकोण ने इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिल्म की कहानी पुनर्जन्म पर बेस्ड थी. फिल्म को रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले प्रोड्यूस गौरी खान ने प्रोड्यूस किया था. फिल्म में हमें शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, अर्जुन रामपाल, श्रेयस तलपड़े, किरण खेर लीड रोल में नजर आए थे. ‘मैं हूं ना’ के बाद शाहरुख खान के साथ फराह की यह दूसरी फिल्म थी.

कोरियाग्राफर-डायरेक्टर फराह खान ने अपने एक इंटरव्यू में दीपिका पादुकोण की खराब आवाज के बारे में बताया था. उन्होंने कहा था, ‘ओम शांति ओम में दीपिका पादुकोण का कोई ऑडिशन नहीं लिया गया था. उसका लुक टेस्ट महबूब स्टूडियो में हम लोगों ने रखा था. वह बहुत नर्वस थी. उसके साथ एक और प्रॉब्लम था. उसकी आवाज बहुत खराब थी. उसके बोलने का लहजा कर्नाटक-बैंगलोर का था. दक्षिण भारत का टच था. उसका जब ऑडिशन देखती थी तो वॉइस डिक्शन मैं साउंड ऑफ करके उसका लुक टेस्ट देखती थी. उसका डांसिंग स्टाइल कमाल था. हेमा मालिनी जैसा लुक आ रहा था. हमने उसका नाम ड्रीम गर्ल ही रखा था. वो लुक टेस्ट था लेकिन उसका नाम फाइनल था.’

दीपिका ने भी अपने एक इंटरव्यू में इस घटना का जिक्र किया था. एक्ट्रेस ने कहा था, ‘मैं बहुत नर्वस थी. मुझे फराह और शाहरुख ने मुझे बहुत कंफर्टेबल फील कराया. दोनों मुझे सीन में मदद करते थे. फराह हेयर स्टाइल और क्लोज शॉट को लेकर श्योर थीं. मेरे लिए काम काफी आसान हो गया. मुझमे संवाद अदायगी है, कहीं ना कहीं फराह ने वो नोटिस किया.’

दीपिका को फिल्म में लिए जाने पर भी फराह ने हैरानी जताई थी. उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘मैंने दीपिका को ओम शांति ओम फिल्म में क्यों लिया, जबकि सारी बड़ी हीरोइन मेरे पीछे पड़ी थीं. मुझे खुद नहीं पता. डायरेक्टर का अपना एक च्वॉइस होता है. बाद में आपको हैरानी होती है कि इस आदमी को क्यों लिया? लेकिन वो आदमी उस पिक्चर में चल जाता है.’

ओम शांति ओम में अर्जुन रामपाल की कास्टिंग शूटिंग शुरू होने के चार दिन पहले शाहरुख खान के बाथरूम में हुई थी. इस बारे में फराह खान ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था, ‘हमारी मजबूरी थी. कई हीरो ने इस रोल के लिए ना बोल दिया था. 6 जनवरी से शूटिंग शुरू होनी थी. सेट लग गया था. हमें लग रहा था कि शांतिप्रिया जिसे प्यार करती है, उसे गुड लुकिंग तो होना ही चाहिए. 31 दिसंबर पर न्यू ईयर की पार्टी शाहरुख खान के घर हुई थी. उसी पार्टी में हमें अर्जुन रामपाल मिला. मैंने उसे बाथरूम में बंद किया और कहानी सुनाई. इसके बाद ही उसने रोल करने से इनकार कर दिया. फिर अगले दिन उसने कॉल किया और कहा कि मैं यह विलेन का रोल नहीं कर सकता. वो लड़की को जलाता है, मार देता है. शाहरुख ने उसे फिर से कॉल किया, तब जाकर वह तैयार हुआ.’

फिल्म के एक गाने ‘दीवानगी दीवानगी दीवानगी है..’ में 31 एक्टर-एक्ट्रेस नजर आए थे. कई स्टार ऐसे भी थे जो न्योता देने के बाद भी नजर नहीं आए थे. फराह खान ने कपिल शर्मा के शो में बताया था, ‘शूट बहुत अच्छा गया. जो स्टार्स नहीं आए, उनकी स्टोरी और भी दिलचस्प है. रवीना टंडन उस समय प्रेग्नेंट थीं इसलिए नहीं आईं. देवानंद नहीं आए. कहा कि मैंने कभी गेस्ट अपीयरेंस नहीं किया. हर दिन पांच स्टार आते थे. हम लोग दो-दो घंटा सबके लिए रखते थे. शाहरुख सुबह-सुबह ही आ जाता था क्योंकि वो एक्टर-होस्ट और प्रोड्यूसर था. अमिताभ बच्चन अभिषेक-ऐश्वर्या की शादी में बिजी थे, इसलिए नहीं आए. आमिर खान और अजय देवगन नहीं आए.’

ओम शांति ओम आज एक कल्ट फिल्म मानी जाती है. ओम शांति ओम में कॉमेडी, सस्पेंस, ड्रामा सब कुछ देखने को मिला था. एंटरटेनमेंट का फुल पैकेज थी. फिल्म में विशाल शेखर का म्यूजिक था. गीत जावेद अख्तर ने लिखे थे. फिल्म का म्यूजिक सुपरहिट रहा था. फिल्म में 70 के दशक के फिल्म में दिखाया था. फिल्म का फर्स्ट हॉफ 70-80 के दशक की आइकॉनिक फिल्मों से मिलता-जुलता दिखाया गया था. फिल्म में गोविंदा-मनोज कुमार का मजाक भी उड़ाया गया था. मनोज कुमार इस सीन से इतने आहत हुए थे कि उन्होंने केस दर्ज कराया था. ओम शांति ओम का बजट करीब 40 करोड़ था. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 149 करोड़ का कलेक्शन किया था. यह एक ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी.
Leave a Reply