Last Updated:
जूही चावला ने एक फिल्म की थी. जिसे करने के बाद वह अफसोस में थीं. ये वो वक्त था जब वह इंडस्ट्री में नई नई थीं. फिल्म में लीड रोल में ऋषि कपूर से लेकर विनोद खन्ना जैसे सुपरस्टार्स थे. फिल्म में जूही का कैमियो था.

जूही चावला वो एक्ट्रेस हैं जिन्होंने हिंदी सिनेमा में कई दशक बिताए हैं. एक से एक हिट दी है तो कई सुपरस्टार्स के साथ काम किया है. मगर करियर की शुरुआत में उन्होंने एक ऐसा रोल और फिल्म की थी जिसे लेकर उन्हें बाद में पछतावा हुआ था.

ये वो फिल्म है जिसे माधुरी दीक्षित और रेखा जैसी बड़ी हीरोइनों ने रिजेक्ट कर दी थी. फिल्म में ऋषि कपूर और विनोद खन्ना जैसे बड़े सुपरस्टार भी थे और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.

जी हां, ये फिल्म है ‘चांदनी’. साल 1989 में आई फिल्म को यश चोपड़ा ने बनाया था. जहां ‘चांदनी’ के रोल में श्रीदेवी नजर आई थीं. फिल्म एक म्यूजिकल ड्रामा थी जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इसी फिल्म के बाद श्रीदेवी को उनके चाहने वालों ने चांदनी का दर्जा दिया था.

‘चांदनी’ का देविका वाला रोल पहले माधुरी दीक्षित,मीनाक्षी शेषाद्रि और रेखा को ऑफर हुआ था. मगर इन तीनों ने ही छोटे रोल के चलते इसे ठुकरा दिया था. फिर श्रीदेवी इसमें लीड रोल में थीं तो ये सुपरस्टार हीरोइनें खुद को छोटे रोल में नहीं देखना चाहती थीं.

आखिरकार देविका रोल के लिए जूही चावला को कास्ट किया. वह उस समय न्यूकमर थीं और श्रीदेवी के साथ काम करने को खुश भी थीं. जूही चावला के हां बोलने के बाद यश चोपड़ा उनसे खुश भी थे और आगे चलकर उन्हें ‘डर’ फिल्म में कास्ट किया था.

IMDb के मुताबिक, ‘चांदनी’ रोल को करने के बाद जूही चावला नाराज हो गई थीं. वह इस फिल्म को साइन करने के फैसले से खुश नहीं थीं. उनका मानना था कि उनके बहुत सारे सीन एडिट में छांट दिए गए. बस फिल्म में बेडरूम सीन ही बचे थे.

‘चांदनी’ में वैसे तो जूही चावला का गेस्ट अपीरियंस था लेकिन उनका एक गाना भी था ‘लगी आज सावन’. जहां वह सफेद रंग की ड्रेस में बारिश में डांस करती दिखती हैं.

फिल्म में ऋषि कपूर और विनोद खन्ना की जोड़ी दिखी थी. दोनों ने ‘चांदनी’ के बाद ‘अमर अकबर एंथनी’ में भी साथ में काम किया था जहां अमिताभ बच्चन भी नजर आए थे. ये फिल्म भी हिट साबित हुई थी.
Leave a Reply