Last Updated:
हार्दिक पंड्या ने गर्लफ्रेंड महिका शर्मा के साथ अपना 32वें बर्थडे सेलिब्रेट किया. दोनों ने बीच पर रोमांटिक अंदाज में वक्त बिताया. कपल की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं.

नई दिल्ली: क्रिकेटर हार्दिक पंड्या ने हाल में एक्ट्रेस और मॉडल महिका शर्मा संग अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया है. क्रिकेटर ने अपने 32वें बर्थडे को बड़े स्टाइल से मनाया. ऑलराउंडर ने खास दिन को गर्लफ्रेंड महिका शर्मा के साथ एक खूबसूरत बीच पर मनाया, जिसमें कैंडललाइट डिनर, रोमांटिक वॉक और सरप्राइज सेलिब्रेशन शामिल थे.
हार्दिक ने अपने ड्रीम बर्थडे की झलकियां इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर कीं. जश्न की शुरुआत एक चॉकलेट केक से हुई, जिस पर ‘हैप्पी बर्थडे’ लिखा था. इसके बाद, क्रिकेटर की एक सेल्फी थी. तस्वीरों में कई सरप्राइज के संकेत मिले, जबकि एक अन्य स्लाइड में फर्श पर दिल को छू लेने वाला बर्थडे मैसेज लिखा दिखा. अंतिम क्लिप में कपल को समुद्र तट के किनारे हाथ में हाथ डाले चलते हुए दिखाया गया, जिसमें ‘बिटर स्वीट सिम्फनी’ की धुन बज रही थी जो इस रोमांटिक शाम के लिए एक परफेक्ट म्यूजिकल टच था.
View this post on Instagram
Leave a Reply