एक तरफ पहली पत्नी और चार बच्चे, दूसरी तरफ हेमा मालिनी से इश्क – धर्मेंद्र की 71वीं सालगिरह की फोटो वायरल

Spread the love


Last Updated:

71 Years of Dharmendra-Prakash : 19 साल की उम्र में पहली शादी, फिर बिना तलाक लिए दूसरी बार प्यार में पड़कर धर्म बदलकर शादी… धर्मेंद्र की जिंदगी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है. 71 साल पुराने रिश्ते की एक …और पढ़ें

बॉबी देओल की एक फोटो ने खोला पुराना राज – धर्मेंद्र की एनिवर्सरी Photo वायरल

धर्मेंद्र प्रकाश की एनिवर्सरी..(फोटो साभार- instagram)

हाइलाइट्स

  • धर्मेंद्र-प्रकाश की शादी को 71 साल पूरे हुए.
  • बॉबी देओल ने माता-पिता की फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की.
  • धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से दूसरी शादी की.

71 Years of Dharmendra-Prakash : बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र की पहली शादी प्रकाश कौर से साल 1954 में हुई थी, जब वो महज 19 साल के थे. उस समय उन्होंने फिल्मों में कदम भी नहीं रखा था. 12 जून 2025 को इस शादी को 71 साल पूरे हो गए हैं, जो किसी भी मायने में एक मिसाल है. प्रकाश कौर हमेशा कैमरे से दूर रहीं, लेकिन उनके साथ धर्मेंद्र का रिश्ता समय की कसौटी पर खरा उतरा.

इस खास मौके पर धर्मेंद्र और प्रकाश कौर के छोटे बेटे बॉबी देओल ने अपने माता-पिता की एक प्यारी सी फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की. उन्होंने कैप्शन में लिखा, शादी की सालगिरह मुबारक हो मां और पापा. तस्वीर में दोनों मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं और उनके गले में फूलों की माला है. इस पोस्ट पर फैन्स ने ढेरों शुभकामनाएं दीं.

चार बच्चों के माता-पिता हैं धर्मेंद्र-प्रकाश

धर्मेंद्र और प्रकाश कौर के चार बच्चे हैं- अभिनेता सनी देओल, अभिनेता बॉबी देओल, बेटियां अजीता देओल और विजेता देओल. इनमें से सनी और बॉबी बॉलीवुड में सक्रिय हैं, जबकि उनकी बेटियां लाइमलाइट से दूर हैं.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *