Last Updated:
हर्षवर्धन कपूर को ट्रोल किया जा रहा है. वह अंशुला कपूर की सगाई में पहुंचे, तो उनके लुक में काफी बदलाव देखा गया. अंशुला की सगाई में वह पयजामा और टी-शर्ट में पहुंचे थे, जिसकी वजह से उन्हें ट्रोल किया गया. ट्रोल होने पर हर्षवर्धन ने प्रतिक्रिया भी दी है.

मुंबई. अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर ने 2 अक्टूबर को बॉयफ्रेंड रोहन ठक्कर से सगाई की. उनकी इंगेजमेंट सेरेमनी में सिर्फ परिवार के लोग ही शामिल हुए. सगाई में जाह्नवी कपूर, रिया कपूर, खुशी कपूर और सोनम कपूर समेत फैमिली के लोग ही शामिल हुए. अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर भी इस इंगेजमेंट सेरेमनी में शामिल हुए लेकिन वह बिल्कुल कैजुअल आउटफिट में गए. इसे लेकर वह ट्रोल हुए, तो उन्होंने इस पर प्रतिक्रिया दी है. कई लोगों ने ‘बैडेस ऑफ बॉलीवुड’ में शौमिक का किरदार उनसे इंस्पायर बताया.
हर्षवर्धन कपूर, बहनों सोनम कपूर और रिया कपूर की तरह सजना-संवरना पसंद नहीं है. उनका खुद का एक स्टाइल स्टेटमेंट है, जो हमेशा से ही ज्यादा कैजुअल रहा है. हालांकि, जब वह अपने कजिन अंशुला कपूर की सगाई समारोह में कैजुअल कपड़ों में पहुंचे, तो इंटरनेट पर उनके वार्डरोब चॉइस पर सवाल उठने लगे.
हर्षवर्धन कपूर ने अंशुला कपूर की इंगेजमेंट सेरमनी में लिए सफेद टी-शर्ट, ढीले ट्रैक पैंट्स और एक कैजुअल काले जैकेट को चुना था. उन्होंने अपने बालों को भी कैजुअली पोनीटेल में बांधा था. उनके इस लुक पर एक रेडिट यूजर ने कमेंट किया,”यार शौमिक यही हैं मैं बोल रही हूं.” दूसरे यूजर ने लिखा, “क्यों न अपनी बहन के स्टाइलिस्ट से कुछ कपड़े ढूंढने के लिए कहें? यह आदमी.”न ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में दिविक शर्मा ने बिगड़ेल स्टारकिड शौमिक का किरदार निभाया था.
View this post on Instagram
Leave a Reply