मुंबई. साउथ सुपरस्टार विष्णु मांचू की महत्वाकांक्षी फिल्म ‘कन्नप्पा’ 27 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. फिल्म एक माइथोलॉजिकल ड्रामा है, जिसमें भगवान शिव के परम भक्त की कहानी दिखाई गई है. खास बात ये है कि इस फिल्म में अक्षय कुमार भगवान शिव की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है, लेकिन इसके साथ ही एक नया विवाद भी खड़ा हो गया है.
रिलीज से ठीक पहले ‘
कन्नप्पा’ के निर्माताओं ने एक सख्त बयान जारी कर इंटरनेट पर हलचल मचा दी है. उन्होंने साफ कर दिया है कि जो लोग बिना वजह फिल्म के खिलाफ नफरत फैला रहे हैं, ट्रोलिंग कर रहे हैं या कलाकारों पर अपमानजनक टिप्पणी कर रहे हैं, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. ये ऑफिशियल नोटिस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर किया गया, जो तेजी से वायरल हो रहा है.
कानून के तहत होगी कार्रवाई
बयान में लिखा गया है, ‘हमारी फिल्म ‘कन्नप्पा’ को सभी आवश्यक कानूनी मंजूरियां प्राप्त हैं और ये 27 जून, 2025 को ग्लोबली रिलीज की जा रही है. किसी भी प्रकार की अपमानजनक, गलत या ट्रोलिंग की टिप्पणी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हम ऐसे मामलों में कानूनी कार्यवाही करेंगे.’
फिल्म को बताया ‘जिम्मेदारी से बनाया गया प्रोजेक्ट’
मेकर्स ने इस बात पर भी जोर दिया कि कन्नप्पा केवल एक फिल्म नहीं, बल्कि आस्था और संस्कृति का सम्मान है. उनके मुताबिक, ये प्रोजेक्ट पूरी जिम्मेदारी और रिसर्च के साथ तैयार किया गया है. उन्होंने लोगों और आलोचकों से अपील की कि वे फिल्म को पहले देखें, समझें और फिर कोई भी राय बनाएं. बिना देखे या पर्सनल एजेंडे के आधार पर फिल्म को नीचा दिखाना अनुचित और गैरजिम्मेदाराना होगा.
स्टारकास्ट है फिल्म की यूएसपी
फिल्म में विष्णु मांचू मेन रोल में हैं, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा है अक्षय कुमार की, जो भगवान शिव की भूमिका में नजर आएंगे. इसके अलावा फिल्म में काजल अग्रवाल, प्रभास, मोहनलाल और कई अन्य दिग्गज सितारे भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे. ये पहली बार है जब साउथ और नॉर्थ के इतने बड़े सितारे एक साथ माइथोलॉजी पर बेस्ड किसी फिल्म में स्क्रीन शेयर कर रहे हैं.
ये फिल्म सिर्फ एक कथा नहीं बल्कि एक ऐसे भक्त की कहानी है, जिसकी श्रद्धा और समर्पण भगवान शिव के प्रति अडिग थी. धार्मिक भावनाओं से जुड़ी ऐसी फिल्म को लेकर मेकर्स का सतर्क रहना स्वाभाविक भी है और जरूरी भी, ताकि अनावश्यक विवाद फिल्म की मूल भावना को आहत न करें.
Source link
Leave a Reply