करण जौहर की नई फिल्म में आलिया, रणबीर और विक्की साथ नजर आएंगे

Spread the love


Last Updated:


आलिया भट्ट जल्द करण जौहर की नई फिल्म में नजर आ सकती हैं. वो करण की अपकमिंग फिल्म का हिस्सा हो सकती हैं जिसमें मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रणबीर कपूर और विक्की कौशल भी दिखाई देंगे. फिलहाल ये तिकड़ी संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में व्यस्त है.

ख़बरें फटाफट

आलिया भट्ट-रणबीर कपूर फिर आएंगे साथ, करण जौहर की फिल्म में करेंगे काम!करण जौहर आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ काम करने वाले हैं.

नई दिल्ली. आलिया भट्ट ने करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से एक्टिंग डेब्यू किया था. एक्ट्रेस ने करण के साथ आखिरी बार फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में काम किया था. इस फिल्म में वो रणवीर सिंह के साथ नजर आई थीं. रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की केमिस्ट्री ने पर्दे पर जादू बिखेर दिया था और लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स के दावों के अनुसार आलिया भट्ट जल्द ही फिर एक बार करण जौहर के साथ नजर आ सकती है और इतना ही नहीं वो करण की अपकमिंग फिल्म में अपने पति रणबीर कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखेंगी.

मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक करण जौहर अपनी अपकमिंग फिल्म में फिर एक बार आलिया भट्ट को कास्ट करने के लिए तैयार है. हालांकि अभी तक इस फिल्म को लेकर कोई ऑफिशियल अपडेट सामने नहीं आई है, लेकिन रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस फिल्म में आलिया अपने पति रणबीर कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी और इसके साथ ही फिल्म में एक और सुपरहीरो की भी एंट्री होने वाली है. फिल्म में आलिया एक और हीरो के साथ दिखेंगी जिसके साथ उन्होंने पहले भी काम किया है और वो कोई और नहीं बल्कि विक्की कौशल हैं.

दूसरी बार साथ नजर आएंगे आलिया और विक्की

आलिया और विक्की ने ‘राजी’ में साथ काम किया था. इन दिनों आलिया भट्ट, विक्की कौशल और रणबीर कपूर ‘लव एंड वॉर’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. ये तिकड़ी पहली बार संजय लीला भंसाली की फिल्म में साथ नजर आने वाली है. अब अगर करण जौहर की फिल्म फाइनल हो जाती है, तो संजय लीला भंसाली के बाद आलिया, रणबीर और विक्की कौशल दूसरी बार भी साथ नजर आ सकते हैं.

‘लव एंड वॉर’ में दिखेगी आलिया-विक्की-रणबीर की तिकड़ी

वर्क फ्रंट पर बात करें तो रणबीर कपूर लव एंड वॉर के अलावा नितिश तिवारी की रामाय़ण में नजर आने वाले हैं.वो फिल्म में राम के किरदार में नजर आएंगे. वहीं आलिया भट्ट के संजय लीला भंसाली की ‘लव एंड वॉर’ और आदित्य चोपड़ा के बैनर तले बनी फिल्म अल्फा है. इस फिल्म में आलिया शऱवरी वाघ और बॉबी देओल के साथ नजर आएंगी.

authorimg

Pranjul Singh

प्रांजुल सिंह 3.5 साल से न्यूज18 हिंदी से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने Manorama School Of Communication (MASCOM) से जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में डिप्लोमा किया है. वो 2.5 साल से एंटरटेनमेंट डेस्क पर काम कर रही है…और पढ़ें

प्रांजुल सिंह 3.5 साल से न्यूज18 हिंदी से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने Manorama School Of Communication (MASCOM) से जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में डिप्लोमा किया है. वो 2.5 साल से एंटरटेनमेंट डेस्क पर काम कर रही है… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment

आलिया भट्ट-रणबीर कपूर फिर आएंगे साथ, करण जौहर की फिल्म में करेंगे काम!



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *