Last Updated:
भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी हर मुद्दे पर अपनी राय रखती हैं. चाहे राजनीति की बात हो या सिनेमा की, रानी हमेशा खुलकर बोलती हैं. सोशल मीडिया पर भी वह काफी एक्टिव हैं. अब एक्ट्रेस ने अमिताभ बच्चन के सपोर्ट में कुछ कहा है.

नई दिल्ली: भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस रानी ने अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति 17 में आए 10 साल के बच्चे को लेकर नाराजगी जाहिर की है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखने के बाद रानी ने कहा कि ‘कर ये रहा है और शर्म मुझे आ रही है.’
रानी चटर्जी ने शेयर किया वीडियो
कई फिल्मों में आ चुकीं नजर
रानी चटर्जी की कई फिल्में रिलीज हो चुकी हैं. उनकी आने वाली फिल्म परिणय सूत्र का ट्रेलर जल्द रिलीज होने वाला है. इसके अलावा उनकी फिल्में रानी की प्रिया ब्यूटी पार्लर, मायके की टिकट कटा दी पिया, जय मां सतोषी और चुगखोर बहुरिया यूट्यूब पर मौजूद हैं. रानी इन दिनों अपनी फिटनेस पर भी फोकस कर रही हैं और जिम से वीडियो शेयर करती रहती हैं.
बता दें कि भोजपुरी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री रानी चटर्जी आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. अपनी शानदार एक्टिंग से वह लाखों दिलों पर राज करती हैं. रानी चटर्जी ने भोजपुरी सिनेमा में अपनी मेहनत और प्रतिभा से एक अलग मुकाम हासिल किया है. वह सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती हैं और अक्सर अपने फैंस के साथ अपनी जिंदगी के खास पल साझा करती हैं.

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ…और पढ़ें
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ… और पढ़ें
Leave a Reply