Last Updated:
Kantara Chapter 1 box office collection day 10: ‘कांतारा: चैप्टर 1’ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हर दिन धुआंधार कमाई कर रही है. इस मूवी ने अब तक कई बड़ी फिल्मों को पछाड़ा है. अब ‘कांतारा: चैप्टर 1’ कमाई के मामले में नया रिकॉर्ड बनाने से सिर्फ इंचभर दूर है.

नई दिल्ली. साउथ सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा: चैप्टर 1’ ने बॉक्स ऑफिस पर हंगामा मचा दिया है. इसकी दमदार कहानी ने दर्शकों को इम्प्रेस कर लिया है और यही वजह है कि बॉक्स ऑफिस पर हर दिन धुआंधार कमाई हो रही है. ‘कांतारा: चैप्टर 1’ की कमाई की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. सिर्फ 10 दिनों में ही यह फिल्म 400 करोड़ के आंकड़े के करीब पहुंच चुकी है. जानिए देशभर में ऋषभ शेट्टी की मूवी ने कितने करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है.
भारत में ‘कांतारा: चैप्टर 1’ की भारत में कमाई
पहला दिन- 61.85 करोड़
दूसरा दिन -45.4 करोड़
तीसरा दिन-55 करोड़
चौथा दिन- 63 करोड़
पांचवां दिन- 31.5 करोड़
छठा दिन- 34.25 करोड़
सातवां दिन 25.25 करोड़
8वां दिन- 21.15 करोड़
9वां दिन- 22.25 करोड़
दसवां दिन- 37.00 करोड़
टोटल- 396.65 करोड़
‘कांतारा: चैप्टर 1’ ने कई फिल्मों को छोड़ा
ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा: चैप्टर 1’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में ‘कूली’, ‘सैयारा’ और ‘वॉर 2’ जैसी बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. ‘कांतारा: चैप्टर 1’ भारत में साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बन चुकी है. पहले नंबर पर विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ है. हालांकि, वर्ल्डवाइड कमाई के मामले में ऋषभ शेट्टी की फिल्म अब भी ‘सैयारा’ और ‘छावा’ से पीछे है, जिससे यह 2025 की तीसरी सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है.
‘कांतारा चैप्टर 1’ की स्टार कास्ट
गौरतलब है कि ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा: चैप्टर 1’ में रुक्मिणी वसंत, गुलशन देवैया और जयराम लीड किरदारों में हैं. यह साल 2022 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कांतारा’ का प्रीक्वल है. दोनों फिल्मों की कहानी ऋषभ शेट्टी ने लिखी है और डायरेक्शन भी खुद ही किया है. इसके शानदार वीएफएक्स, दमदार परफॉर्मेंस और धांसू कहानी को दर्शक ही नहीं, बल्कि क्रिटिक्स ने भी सराहा है.

साल 2015 में दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की. फिर दैनिक जागरण में बतौर टीम लीड काम किया. डिजिटल करियर की शुरुआत आज तक से की और एबीपी, ज़ी न्यूज़, बिज़नेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों में काम किया. पिछले 6 सालों से …और पढ़ें
साल 2015 में दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की. फिर दैनिक जागरण में बतौर टीम लीड काम किया. डिजिटल करियर की शुरुआत आज तक से की और एबीपी, ज़ी न्यूज़, बिज़नेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों में काम किया. पिछले 6 सालों से … और पढ़ें
Leave a Reply