Last Updated:
Box Office Collection Day 12: इन दिनों सिनेमाघरों में चल रही फिल्मों ‘दे कॉल हिम ओजी’, ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ और ‘जॉली एलएलबी 3’ के कलेक्शन में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने एक रिकॉर्ड दर्ज किया है.

नई दिल्ली. कन्नड़ सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ का बॉक्स ऑफिस पर जलवा जारी है. दशहरे के खास मौके पर 2 अक्टूबर को रिलीज हुई इस फिल्म का दर्शकों को काफी वक्त से इंतजार था. पहली फिल्म ‘कांतारा’ ने 2022 में जो गहरी छाप छोड़ी थी, उसके बाद इसके प्रीक्वल को लेकर उत्सुकता और भी ज्यादा बढ़ गई थी. जब फिल्म आई, तो यह हर उम्मीद पर खरी उतरी.
दूसरे वीकेंड पर भी नहीं थमी रफ्तार
सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने पहले ही दिन 61.85 करोड़ की धमाकेदार ओपनिंग की थी. रिलीज के दो दिन के भीतर ही फिल्म ने 100 करोड़ की कमाई कर सभी को चौंका दिया. पहले हफ्ते में ही फिल्म ने 337.4 करोड़ का आंकड़ा छू लिया. खास बात यह रही कि दूसरे वीकेंड पर भी फिल्म की रफ्तार थमी नहीं और दर्शकों की भीड़ लगातार बढ़ती गई.
भारत में नेट कलेक्शन अब 451 करोड़
दूसरे वीकेंड में नौवें दिन यानी दूसरे शुक्रवार को फिल्म ने 22.25 करोड़ की कमाई की. दसवें दिन फिल्म ने 39 करोड़ का बिजनेस किया, जबकि ग्यारहवें दिन 39.75 करोड़ रुपए जुटाए. बारहवें दिन यानी दूसरे सोमवार को फिल्म ने 8.81 करोड़ का कलेक्शन किया, जो पिछले दिनों से थोड़ा कम था. इसके बावजूद फिल्म का कुल भारत में नेट कलेक्शन अब 451.90 करोड़ तक पहुंच चुका है.
बता दें कि इतनी बड़ी कमाई के साथ अब यह फिल्म इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में शुमार हो चुकी है. खास बात यह है कि इसने ‘सैयारा’, ‘कुली’ और ‘महावतार नरसिंह’ जैसी फिल्मों को कलेक्शन के मामले में पीछे छोड़ दिया है. अब इसका सीधा मुकाबला विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ से है, जिसने अब तक 807.91 करोड़ की वर्ल्डवाइड कमाई की है. फिलहाल दीपावली तक कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही, जिससे ‘कांतारा चैप्टर 1’ के लिए कमाई का रास्ता पूरी तरह साफ है.

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ…और पढ़ें
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ… और पढ़ें
Leave a Reply