काजोल की ब्लॉकबस्टर का वो गाना, हर सीन में कूट-कूटकर भरा था रोमांस, 30 साल बाद आज भी नहीं उतरा खुमार

Spread the love


Last Updated:

कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जिसका जिक्र होते ही लोग खुशी से झूम उठते है. सालों बाद भी लोगों के सिर पर से फिल्म का खुमार नहीं उतरता. साल 1995 में एक ऐसी फिल्म रिलीज हुई थी. उस फिल्म के हर सीन में रोमांस था. फिल्म के हिट गानों का खुमार तो आज 30 साल बाद भी नहीं उतरा है.

नई दिल्ली. 30 साल पहले सिनेमाघरों में एक ऐसी फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी, जिसने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस को हिलाकर रख दिया था. 3 घंटे 1 मिनट की इस ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर में राजेश खन्ना की हीरोइन भी नजर आई थीं. इस फिल्म के जैसा रोमांस शायद ही किसी फिल्म में नजर आया हो.

ddlj 2

साल 1995 में सिनेमाघरों में दर्शकों का सैलाब लाने वाली फिल्म थी, यश चोपड़ा की ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’. इस फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई ने मेकर्स को मालामाल कर दिया था. इस फिल्म को रिलीज हुए 30 साल हो गए हैं लेकिन फिल्म का जादू लोगों के ऊपर जस का तस है. खासतौर पर एक गाना तुझे देखा तो ये जाना सनम को तो लोग आज भी नहीं भूल पाए हैं. 

‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ ने कई बड़ी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. फिल्म की कहानी और इसके गानों ने भी दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई थी.इस फिल्म के गाने इतने हिट हुए थे कि आज तक फिल्म को लोग भूल नहीं पाए हैं.

Shahrukh Khan, Dilwale Dulhania Le Jayenge, Saif Ali Khan, Saif Ali Khan Untold Story, Saif Ali Khan Rejected Dilwale Dulhania Le Jayenge, शाहरुख खान, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, सैफ अली खान, सैफ अली खान अनटोल्ड स्टोरी, सैफ अली खान ने रिजेक्ट की दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे

फिल्म में शाहरुख खान और काजोल लीड रोल में नजर आए थे. काजोल को तो इस फिल्म का टाइटल पसंद नहीं आया था. लेकिन इसी फिल्म ने काजोल को वो पहचान दी, जिसके जरिए वह आज भी टॉप एक्ट्रेस बनी हुई हैं.

shahrukh khan-2025

फिल्म में शाहरुख खान के साथ एक्ट्रेस काजोल की जोड़ी को तो इतना पसंद किया गया था कि ये बॉलीवुड की बेस्ट जोड़ी बन गई थी.दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री ने फिल्म को ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर बनाया था. शाहरुख खान तो इसी फिल्म से ‘किंग ऑफ रोमांस’ का टैग मिला था.

Shahrukh Khan, Dilwale Dulhania Le Jayenge, Saif Ali Khan, Saif Ali Khan Untold Story, Saif Ali Khan Rejected Dilwale Dulhania Le Jayenge, शाहरुख खान, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, सैफ अली खान, सैफ अली खान अनटोल्ड स्टोरी, सैफ अली खान ने रिजेक्ट की दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे

फिल्म में राज मल्होत्रा और सिमरन की कहानी को बड़ी ही खूबसूरती से पेश किया गया था. फिल्म में अमरीश पुरी ने खडूस पिता का रोल निभाया था. फिल्म में राजेश खन्ना की हीरोइन फरीदा जलाल ने काजोल की मां का रोल निभाया था.

ddlj last scene-2025-02-b2f10f111d3ef43265268ce1c0856950

इस फिल्म में जो रोमांस दिखाया गया था, शायद ही इससे पहले ये इसके बाद किसी फिल्म में ऐसा रोमांस दिखाया गया हो. इस फिल्म के हर सीन में रोमांस था. फिल्म के गाने भी काफी हिट हुए थे.

‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ साल 1995 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई थी. मुंबई सेंट्रल के सिनेमा हॉल मराठा मंदिर में तो बीते 30 साल से ये फिल्म लगी हुई है. फिल्म ने उस दौर में दुनियाभर में 524 करोड़ का बिजनेस किया था.

homeentertainment

काजोल का 30 साल पुराना वो गाना, कूट-कूटकर भरा है रोमांस



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *