Last Updated:
Farah Khan Dance Video: डायरेक्टर बनने से पहले फराह खान अपनी कोरियोग्राफी और डांस के लिए मशहूर थीं. वे करियर के शुरुआती दिनों में डांसर के तौर पर काम किया. वे आजकल अपने कुक दिलीप के साथ व्लॉगिंग कर रही हैं. इस बीच, उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे ब्रेक डांस करती दिखाई दे रही हैं. लोग उनकी छरहरी काया और शानदार डांस देखकर हैरान हो रहे हैं.

नई दिल्ली: कुक दिलीप के साथ फरहान खान का व्लॉग दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं, लेकिन दशकों पहले वह अपने डांस के लिए मशहूर थीं. उन्होंने बैकग्राउंड डांसर के तौर पर भी काम किया, फिर कई हिंदी गानों की कोरियोग्राफी की. अगर आपने उन्हें किसी माहिर डांसर की तरह डांस करते कभी नहीं देखा था, तो उनका एक पुराना वीडियो देख लीजिए, जिसमें वे छरहरी काया में कमाल के डांस मूव्स दिखा रही हैं. स्टार के फैंस उनके टैलेंट पर फिदा हो रहे हैं.
वायरल वीडियो में फराह खान सफेद ड्रेस में शानदार डांस करती दिख रही हैं. पतली-दुबली फराह खान को पहली नजर में पहचान पाना मुश्किल हो रहा है. वे वीडियो में अपनी डांसिंग स्किल की झलक दिखा रहे हैं. आज फराह खान के डीलडौल को देखकर फैंस को लगता नहीं कि वे कभी इतनी छरहरी रही होंगी. कमाल की बात है कि फराह ने अपने ही वीडियो और डांस पर हैरानी जताते हुए ‘ओह माय गॉड’ कमेंट किया.
View this post on Instagram
Leave a Reply