Last Updated:
समीर वानखेड़े ने ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ पर 2 करोड़ की मानहानि याचिका दिल्ली हाईकोर्ट में दायर की थी, जिस पर अगली सुनवाई 30 अक्टूबर को होगी. इस बीच, उन्होंने बताया कि उनके परिवार को धमकियां मिल रही हैं. उन्होंने सीरीज के विवादित सीन पर अपना नजरिया भी बयां किया.

नई दिल्ली: आईआरएस अधिकारी समीर वानखेड़े ने दिल्ली हाईकोर्ट में वेब सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के खिलाफ एक याचिका दायर की थी. इसमें उन्होंने अभिनेता शाहरुख खान और गौरी खान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट, ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स और अन्य के खिलाफ 2 करोड़ रुपए की मानहानि का दावा करते हुए याचिका दाखिल की थी.
सीरीज में मजाक पर दिया रिएक्शन
समीर वानखेड़े ने इस केस के बारे में बात करते हुए कहा, ‘मैं या दूसरे अधिकारी राष्ट्र की सेवा में लगे हैं आप उनका अपमान नहीं कर सकते. अगर आपको कोई मजाक करना है तो अपने साथ कीजिए, अपने परिवार के साथ कीजिए, लेकिन जो लोग राष्ट्र के लिए बलिदान देते हैं, उनका आप मजाक नहीं उड़ा सकते. अगर आप ऐसा करेंगे, तो कौन राष्ट्र के लिए लड़ेगा, तो कौन सा बच्चा पुलिस में आएगा? जो भी लोग यूपीएससी क्रैक कर यहां आते हैं, उनके दिलों में सत्यमेव जयते बसता है. लोगों के दिलों में इसके प्रति काफी इज्जत है, तो आप इसका मजाक नहीं उड़ा सकते.’
परिवार को मिल रही धमकियां
समीर वानखेड़े ने आगे कहा, ‘मेरे परिवार का इससे कोई लेना-देना नहीं है. उन्हें अलग-अलग फैंस क्लब जो यूएई, पाकिस्तान और बांग्लादेश में हैं, वहां से धमकियां मिल रही हैं. उन्हें क्यों इसमें घसीटा जा रहा है? मैं सत्य के लिए लडूंगा और मुझे पूर्ण विश्वास है अपनी न्याय व्यवस्था पर, मुझे जरूर न्याय मिलेगा. मैं 19 साल तक देश के लिए लड़ा हूं और आगे भी लड़ता रहूंगा.’
30 अक्टूबर को होगी अगली सुनवाई
मानहानि केस की सुनवाई दिल्ली उच्च न्यायालय में चल रही है. पिछली सुनवाई में उच्च न्यायालय ने रेड चिलीज एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड को समन जारी कर उन्हें अपना पक्ष रखने का आदेश दिया था. यह मुकदमा 8 अक्टूबर 2025 को दायर किया गया था. समीर वानखेड़े ने अपनी याचिका में आरोप लगाया था कि वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की वजह से उन्हें और उनके परिवार की प्रतिष्ठा, गरिमा और सार्वजनिक छवि को गंभीर रूप से क्षति पहुंची है. इसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया गया. इस मामले की अगली सुनवाई अब 30 अक्टूबर को होगी. इस मुकदमे में रेड चिलीज एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड, नेटफ्लिक्स, एक्स कॉर्प (पूर्व में ट्विटर), गूगल एलएलसी, मेटा प्लेटफॉर्म्स, आरपीजी लाइफस्टाइल मीडिया प्राइवेट लिमिटेड और जॉन डो को प्रतिवादी बनाया गया है.

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें
Leave a Reply