सोशल मीडिया पर इन दिनों एक छोटी सी बच्ची का डांस वीडियो धूम मचा रहा है. यह वीडियो बिहार के कटिहारी की रहने वाली भूमि का है, जिसने बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस श्रीदेवी की सुपरहिट फिल्म चांदनी के गाने “पर्बत से काली घटा तक छाई, पानी ने ये कैसी आग लगाई” पर बेहतरीन डांस कर सबका दिल जीत लिया है. भूमि के डांस मूव्स, एक्सप्रेशन और ग्रेस ने दर्शकों को श्रीदेवी के पुराने दिनों की याद दिला दी.वीडियो में भूमि श्रीदेवी की तरह ही दुधिया सफेद सूट में नजर आ रही हैं. वह डांस भी बिल्कुल श्रीदेवी की तरह की करती हैं. उनके हर स्टेप में न सिर्फ लय है, बल्कि संगीत के हर बीट पर उनका एक्सप्रेशन कमाल का है. लोगों को इस बात पर यकीन नहीं हो रहा कि इतनी छोटी उम्र में कोई इतनी परफेक्शन के साथ क्लासिकल और बॉलीवुड डांस का मेल कैसे दिखा सकता है. कई लोग तो उन्हें हूबहू श्रीदेवी ही बताते हैं.
Leave a Reply