क्या सोना ₹1.5 लाख तक पहुंचेगा? Goldman Sachs का बड़ा अनुमान| Paisa Live | What is gold worth up to ₹1.5 lakh? Goldman Sachs’ bold estimate

Spread the love


अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने ने इतिहास रच दिया है! पहली बार Gold $4000 प्रति Ounce के पार Trade कर रहा है, वहीं भारत में MCX पर 10 ग्राम सोने की कीमत ₹1.22 लाख के करीब पहुंच गई है। अमेरिका में Government Shutdown और राष्ट्रपति Donald Trump की नीतियों को लेकर जारी राजनीतिक अनिश्चितता ने बाजार में भारी उथल-पुथल मचा दी है। ऐसे में निवेशकों ने सुरक्षित निवेश विकल्पों की ओर रुख किया है, जिससे Gold की Demand और दाम दोनों बढ़े हैं।2025 में अब तक Gold ने 50% से अधिक की छलांग लगाई है – जो 1979 की Hyperinflation के बाद सबसे बड़ी है। Goldman Sachs का अनुमान है कि 2026 के अंत तक सोना $4900 तक पहुंच सकता है, जो भारतीय मुद्रा में ₹1.5 लाख से अधिक होगा। Dollar के मुकाबले रुपये में कमजोरी रही तो यह ₹1.55 लाख तक भी जा सकता है।$4000 Gold और $50 Silver के Breakout Levels अब अगली बड़ी तेजी के संकेत दे रहे हैं। जब तक Global Central Bank Gold की खरीदारी करते रहेंगे और Trump की नीति पर असमंजस बना रहेगा, Gold की रफ्तार थमने वाली नहीं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *