गर्मी की छुट्टियों में करना चाहते हैं यूपी के एकमात्र बीच का दीदार? जल्दी करें, सिर्फ 15 दिन ही मिलेगा मौका

Spread the love


Last Updated:

Pilibhit’s Chuka beach : पीलीभीत टाइगर रिजर्व में सैलानियों की आमद जारी है, लेकिन पर्यटन सत्र में अब सिर्फ 15 दिन बचे हैं. पीलीभीत में आप गर्मियों की छुट्टियों में बाघों और चूका बीच का दीदार कर सकते है. हालांकि…और पढ़ें

X

पीलीभीत

पीलीभीत का चूका बीच

हाइलाइट्स

  • पीलीभीत टाइगर रिजर्व में पर्यटन सत्र के 15 दिन शेष.
  • चूका बीच पर समुद्र जैसा अनुभव प्राप्त करें.
  • सफारी बुकिंग के लिए नेहरू पार्क या मुस्तफाबाद जाएं.

पीलीभीत. उत्तर प्रदेश के पीलीभीत टाइगर रिज़र्व में सैलानियों का आना लगातार जारी है. PTR के पर्यटन सत्र को अब सिर्फ 15 दिन ही बचे हैं, ऐसे में अगर आप भी यहां आकर बाघों को देखना चाहते हैं तो जल्दी से प्लान बना लीजिए.अगर आप एक ईको टूरिस्ट हैं तो यूपी का पीलीभीत आपके लिए सबसे बेहतरीन डेस्टिनेशन साबित होगा. यहां आप कम बजट में प्रकृति और उससे जुड़ी घुमक्कड़ी का आनंद ले सकते हैं.

एक तरफ आप घने जंगलों में सफारी कर वन और जंगली जानवरों का दीदार कर सकते हैं, वहीं दूसरी तरफ आप यहां समुद्री बीच जैसी अनुभूति भी कर सकते हैं. कुछ समय पहले तक उत्तर प्रदेश में ईको टूरिज्म के लिहाज से केवल लखीमपुर खीरी जिले को प्रमुख माना जाता था, लेकिन बीते कुछ सालों में पीलीभीत ने काफी लोकप्रियता हासिल की है. जिले में स्थित पीलीभीत टाइगर रिजर्व बाघों के दीदार और संरक्षण के लिए देश-विदेश में ख्याति प्राप्त कर रहा है. यह डेस्टिनेशन लोगों को इसलिए भी आकर्षित कर रही है क्योंकि यहां पर्यटकों को अन्य जगहों की अपेक्षा कम बजट खर्च करना पड़ता है.

गर्मी की छुट्टियों में करें चूका बीच की सैर
पीलीभीत टाइगर रिजर्व के घने जंगलों में सफारी कर आप यहां के खूबसूरत नज़ारे और बाघों का दीदार कर सकते हैं. साथ ही आप समुद्र जैसे बीच का मज़ा भी ले सकते हैं. पीलीभीत टाइगर रिजर्व स्थित चूका बीच उत्तर प्रदेश की प्रमुख टूरिस्ट डेस्टिनेशन में शामिल है.

2 प्वाइंट से कर सकते हैं टाइगर रिजर्व में एंट्री
अगर आप इस पर्यटन सत्र में पीलीभीत टाइगर रिजर्व की सैर करना चाहते हैं तो आपको पीलीभीत जिला मुख्यालय पहुंचना होगा. आप चाहें तो पीलीभीत जिला मुख्यालय स्थित नेहरू पार्क से भी सफारी बुक कर सकते हैं. वहीं आप मुस्तफाबाद एंट्री प्वाइंट से भी सफारी वाहन बुक कर सकते हैं. ऑनलाइन बुकिंग के लिए आप पीलीभीत टाइगर रिजर्व की आधिकारिक वेबसाइट https://pilibhittigerreserve.in/ पर लॉग इन कर सकते हैं.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homelifestyle

गर्मी की छुट्टियों में करना चाहते हैं यूपी के एकमात्र बीच का दीदार? जल्दी करें



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *