Last Updated:
Dawood Ibrahim Brother Noora: गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम का भाई नूरा क्रिएटिव इंसान था. उसने कई बॉलीवुड गाने लिखे थे. नूरा ने सलमान खान और ऋषि कपूर की फिल्मों के लिए भी गाने लिखे थे. उसके मशहूर गानों में ‘तुमसे जो …और पढ़ें

दाउद इब्राइिम के भाई का बॉलीवुड कनेक्शन.
नई दिल्ली. अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का लंबे समय तक हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पर प्रभाव रहा है. ऐसा कहा जाता है कि भारत छोड़ने के बाद भी उसने बॉलीवुड में अपना दबदबा बनाने की कोशिश की थी. लेकिन बहुत कम लोगों को पता होगा कि दाऊद का भाई नूरा कासकर अपने समय में उभरता हुआ गीतकार था. उसने सलमान खान और ऋषि कपूर की फिल्मों के लिए गाने भी लिखे थे.
शायर मिजाज का था नूरा कासकर
जर्नलिस्ट एस. हुसैन जैदी ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में कहा, ‘नूरा एक शायर-मिजाज आदमी था. दाऊद के लिए वह परिवार सबसे पहले था. अगर कभी उसका अपने भाई इकबाल या नूरा से कोई मतभेद भी होता, तो भी वो किसी को इसका पता नहीं चलने देता. फिल्मों में जो टपोरी टाइप गाने होते थे, उन्हें नूरा लिखा करता था. वह अपने भाइयों के लिए कुछ भी कर सकता था. बाकी सब उसके लिए दूसरे नंबर पर थे.’
बॉलीवुड से करता था वसूली का काम
आईएमडीबी पेज पर मिला क्रेडिट
51 साल की उम्र में हुई नूरा की मौत
द इंडियन एक्सप्रेस ने साल 2009 में अपनी रिपोर्ट में बताया था कि नूरा की कराची में 51 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी. लेकिन दो हफ्ते बाद खबर आई कि उसकी मौत की असली वजह हत्या थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, नूरा को अपहरण किया गया, गोली मारी गई और फिर उसे कराची में दाऊद के घर के बाहर फेंक दिया गया. किडनैपर्स ने फिरौती के तौर पर 50 मिलियन डॉलर की मांग की थी.
Leave a Reply