गीतकार था दाऊद इब्राहिम का भाई नूरा, सलमान खान ही नहीं, ऋषि कपूर की फिल्म के लिए भी लिखे थे गाने

Spread the love


Last Updated:

Dawood Ibrahim Brother Noora: गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम का भाई नूरा क्रिएटिव इंसान था. उसने कई बॉलीवुड गाने लिखे थे. नूरा ने सलमान खान और ऋषि कपूर की फिल्मों के लिए भी गाने लिखे थे. उसके मशहूर गानों में ‘तुमसे जो …और पढ़ें

गीतकार था दाऊद का भाई, सलमान-ऋषि कपूर की फिल्मों के लिए लिखे थे गाने

दाउद इब्राइिम के भाई का बॉलीवुड कनेक्शन.

नई दिल्ली. अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का लंबे समय तक हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पर प्रभाव रहा है. ऐसा कहा जाता है कि भारत छोड़ने के बाद भी उसने बॉलीवुड में अपना दबदबा बनाने की कोशिश की थी. लेकिन बहुत कम लोगों को पता होगा कि दाऊद का भाई नूरा कासकर अपने समय में उभरता हुआ गीतकार था. उसने सलमान खान और ऋषि कपूर की फिल्मों के लिए गाने भी लिखे थे.

नूरा ने फिल्म ‘श्रीमान आशिक’ के लिए ‘चूम लूं होंठ तेरे दिल की यही ख्वाहिश है’ गाना लिखा था, जिसे कुमार सानू और अल्का याग्निक ने गाया था. इस फिल्म में ऋषि कपूर लीड रोल में थे. इसके अलावा नूरा ने सलमान खान की फिल्म ‘पत्थर के फूल’ के लिए ‘तुमसे जो देखते ही प्यार हुआ’ गाना भी लिखा, जिसे एसपी बालसुब्रह्मण्यम और लता मंगेशकर ने अपनी आवाज दी थी. इस फिल्म में सलमान खान के साथ रवीना टंडन की जोड़ी नजर आई थी.

शायर मिजाज का था नूरा कासकर

जर्नलिस्ट एस. हुसैन जैदी ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में कहा, ‘नूरा एक शायर-मिजाज आदमी था. दाऊद के लिए वह परिवार सबसे पहले था. अगर कभी उसका अपने भाई इकबाल या नूरा से कोई मतभेद भी होता, तो भी वो किसी को इसका पता नहीं चलने देता. फिल्मों में जो टपोरी टाइप गाने होते थे, उन्हें नूरा लिखा करता था. वह अपने भाइयों के लिए कुछ भी कर सकता था. बाकी सब उसके लिए दूसरे नंबर पर थे.’

बॉलीवुड से करता था वसूली का काम

कासकर परिवार में जन्म नूरा 1980 और 1990 के दशक में मुंबई के अंडरवर्ल्ड में शामिल था. रिपोर्ट्स के अनुसार, वह हफ्ता वसूली रैकेट में अहम भूमिका निभाता था और दाऊद के कहने पर बॉलीवुड से वसूली का जिम्मा संभालता था. हैरान करने वाली बात यह है कि नूरा क्रिएटिव आदमी भी था. द इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, वह कविताएं लिखा करता था और गानों के बोल भी लिखता था, जो बॉलीवुड फिल्मों में शामिल किए गए. इस बात की पुष्टि आईएमडीबी की ट्रिविया लिस्ट से भी होती है, जिसमें 1990 की फिल्म ‘श्रीमान आशिक’ में उसके योगदान का जिक्र है.

आईएमडीबी पेज पर मिला क्रेडिट

नूरा का योगदान आइकॉनिक सॉन्ग ‘तुमसे जो देखते ही प्यार हुआ’ लिखने में भी था. द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, गीतकार श्याम केसवानी ने खुलासा किया कि वो गाना नूरा ने लिखा था, जो मूल रूप से मुंबई की फेमस सड़कों का जश्न मनाता था और उसी कहानी का हिस्सा था. नूरा कासकर का आईएमडीबी पेज भी है, जिसमें उसे साल 1992 में रिलीज हुई फिल्म ‘मेहबूब मेरे मेहबूब’ के गीतकार के रूप में क्रेडिट दिया गया है. इस फिल्म में मोहनीश बहल लीड रोल में थे.

51 साल की उम्र में हुई नूरा की मौत

द इंडियन एक्सप्रेस ने साल 2009 में अपनी रिपोर्ट में बताया था कि नूरा की कराची में 51 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी. लेकिन दो हफ्ते बाद खबर आई कि उसकी मौत की असली वजह हत्या थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, नूरा को अपहरण किया गया, गोली मारी गई और फिर उसे कराची में दाऊद के घर के बाहर फेंक दिया गया. किडनैपर्स ने फिरौती के तौर पर 50 मिलियन डॉलर की मांग की थी.

homeentertainment

गीतकार था दाऊद का भाई, सलमान-ऋषि कपूर की फिल्मों के लिए लिखे थे गाने



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *