गोविंदा का नया लुक वायरल, फ्लाइट वीडियो पर ट्रोल हुए.

Spread the love


Last Updated:

गोविंदा का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वह एक फ्लाइट में हैं. उनके बगल वाली सीट पर एक बच्ची बैठी है. वह सेल्फी कैमरा से वीडियो बना रहे हैं और बच्ची के कंधे पर सिर रखते दिख रहे हैं.

'इसकी बीवी सही बोलती है, अजीब नंबर 1',वीडियो बनाने पर हुए ट्रोल हुए गोविंदा

गोविंदा के नए लुक वाली तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

हाइलाइट्स

  • गोविंदा का फ्लाइट में वीडियो वायरल हुआ.
  • लड़की के कंधे पर सिर रखने पर गोविंदा ट्रोल हुए.
  • लोगों ने गोविंदा की हरकत को अजीब और भद्दा कहा.

मुंबई. हीरो नं. 1 के नाम से पॉपुलर गोविंदा एक दिन पहले एक नए लुक में दिखाई दिए. उनके इस नए लुक वाली वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इस लुक में गोविंदा ने मूंछ और टक्सीडो सेट के साथ सनग्लासेस पहने थे. जब फैंस उनके नए लुक के पीछे की वजह का अंदाजा लगा रहे थे, तभी फ्लाइट से उनका एक और वीडियो सामने आया. यह क्लिप तेजी से वायरल हो रही है और इंटरनेट पर लोग उन्हें भद्दा और अजीब कहकर ट्रोल कर रहे हैं.

वायरल वीडियो में गोविंदा को एक छोटी लड़की के कंधे पर सिर रखते हुए देखा गया. वह बच्ची फ्लाइट में उनके बगल में बैठी थी. लड़की काफी असहज और उलझन में दिख रही थी. जबकि गोविंदा सेल्फी वीडियो रिकॉर्ड कर रहे थे, लड़की की ओर झुक रहे थे, उसे देख रहे थे और फिर फ्लाइट से बाहर निकल रहे थे.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *