Last Updated:
अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक मची उथल-पुथल पर उन्होंने कभी बात नहीं और खुद को सिर्फ काम से साबित किया. पर क्या आप जानते हैं, एक बार उन्होंने कहा था ‘मैं बहुत शर्मिंदा हूं…’ जानते हैं क्यों?

नई दिल्ली. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन आज 83 साल के हो गए हैं. फ्लॉप फिल्मों के साथ शुरू हुआ सिनेमाई सफर पिछले 60 सालों से जारी हैा. लोग जिस उम्र में रिटायरमेंट लेकर आराम करते हैं, वो इस उम्र में बी नए युवा कलाकारों को टक्कर दे रहे हैं. इन दिनों बिग बी कौन बनेगा करोड़पति को होस्ट कर रहे हैं. शो में सवालों के साथ अक्सर वह अपनी जिंदगी के बारे में बात करते रहते हैं. 200 से ज्यादा फिल्में करने वाले इस ‘शहंशाह’ जिंदगी में कई उतार चढ़ाव देखे, लेकिन मेहनत से पीछे नहीं हटे.
मैं बहुत शर्मिंदा हूं…
बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन ने ये बात कही थी. इस इंटरव्यू में उनकी पत्नी जया बच्चन बी उनके साथ पहुंची थी. उन्होंने अपने फिल्मी करियर के साथ घर-बार के बारे में खुलकर बात की थी. अमिताभ से जब सीधा सवाल पूछा, ‘आप भी घर की देखभाल में जया की मदद करते हैं?’ यह सवाल सुनते ही बिग बी का चेहरा लाल हो गया. उन्होंने बिना हिचकिचाहट के जवाब दिया, ‘ये सवाल मेरे लिए बहुत कठिन है. इस बारे में मैं बहुत शर्मिंदा हूं कि मैं अपने कर्तव्यों को पूरा नहीं कर पाया.’
‘मैं अपने काम में इतनी ज्यादा मसरूफ रहता हूं’
अमिताभ ने आगे बताया कि व्यस्त शूटिंग शेड्यूल और फिल्मों की भागदौड़ के कारण वे परिवार के साथ कम समय बिता पाते थे. उन्होंने कहा, ‘मैं कोशिश करता हूं कि बच्चों के साथ ज्यादा समय बिताऊं, लेकिन अक्सर ऐसा हो नहीं पाता. मैं अपने काम में इतनी ज्यादा मसरूफ रहता हूं कि मेरे पास वक्त नहीं है कि मैं मेरे बच्चों के साथ जो वक्त गुजारना चाहता हूं, वह नहीं कर पाता और मेरे ख्याल से यह जो उम्र है, मेरे बच्चों की 7 साल और 9 साल की… यह उम्र एक फॉर्मेटिव उम्र होती है. मुझे उनके साथ रहना चाहिए लेकिन मैं उनके लिए काम करूं या फिर उनका ध्यान… लेकिन कोशिश करता हूं बहुत देर तक उनसे दूर ना रहूं. जब उनकी छुट्टियां होती है तो मैं ऐसे काम का प्लान करता हूं कि उनके साथ में छुट्टियों में रह सकूं.
पेरेंटिंग पर क्या बोलीं जया
वहीं, इस पर जया ने कहा था फिर भी अमित जी बच्चों को काफी समय देते हैं. बच्चे उनसे काफी इन्फ्लुएंसड हैं. लेकिन उनकी आंखों में एक गहरा दर्द झलक रहा था. यह पल उस इंटरव्यू का सबसे भावुक मोमेंट था, जहां महानायक की छवि एक साधारण इंसान की तरह उभर आई.
पिता की व्यस्तता ने बेटे को बनाया मजबूत
आज, जब अमिताभ 83 के हो चुके हैं तो ये इंटरव्यू उनके जीवन के संघर्षों को याद दिलाता है. 1960-70 के दशक में स्ट्रगल के बाद ‘जंजीर’ (1973) से सुपरस्टार बने बिग बी ने ‘शोले’, ‘दीवार’, ‘डॉन’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों से अमर हो गए. लेकिन पारिवारिक मोर्चे पर वे खुद को ‘नाकाम’ मानते रहे. अभिषेक बच्चन ने बाद में कई इंटरव्यू में बताया कि पिता की व्यस्तता के बावजूद उनकी सलाह ने उन्हें मजबूत बनाया.

शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें
शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ… और पढ़ें
Leave a Reply