Last Updated:
Bollywood Musical Super Hit Movies : बॉलीवुड में 90 के दशक में ऐसे रोमांटिक गानों का दौर शुरू हुआ कि थिएटर्स पर दर्शक झूमने को मजबूर हो गए. बस-ऑटो-बाजार-स्टेशन पर इन गानों की धूम मच गई. आशिकी मूवी के बाद दो फिल्में ऐसी आईं जिनके गानों ने धूम मचा दी थी. ये गाने गीतकार ने एक्ट्रेस के रूप-रंग पर मोहित होकर लिखे थे. आइये जानते हैं इन सुपरहिट गानों के पीछे की कहानी…….

बॉलीवुड में रोमांटिक गाने लिखने वाले गीतकार समीर अंजान का दिल भी एक्ट्रेस को देखकर धड़क उठा था. फिर ऐसे गाने लिखे कि दर्शक सिनेमाघरों में इन गानों पर सिक्के बरसाने लगे. हर दर्शकों को ऐसा लगा कि उसके जज्बातों को गाने में पिरोया गया है. ‘आशिकी’ के बाद ‘साजन’ और ‘बेटा’ मूवी का म्यूजिक सुपरहिट रहा था. इन फिल्मों के सभी गाने बहुत पॉप्युलर हुए थे. एक गाना तो माधुरी दीक्षित की पहचान बन गया और उन्हें ‘धक-धक’ गर्ल से जाना जाने लगा. ये फिल्म थी : बेटा.

गीतकार समीर ने अपने एक इंटरव्यू में इसका खुलासा किया था. उनसे जब पूछा गया कि क्या माधुरी दीक्षित को देखकर उनका दिल भी कभी धड़का है, इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘अगर मेरा दिल नहीं धड़का होता तो मैं ऐसे ही ‘धक-धक करने लगा’ गाना नहीं लिखता. साजन फिल्म के दौरान जब हमारा पोस्टर लगा तो मजाक-मजाक में कहा गया कि माधुरी ने साजन में बहुत गलत काम किया है. माधुरी साजन में सागर नाम के शायर की दीवानी होती है. ये शायरी तो संजय दत्त की थी नहीं, समीर अंजान की थी. ऐसे में उन्हें मुहब्बत समीर से करनी चाहिए थी. मैंने ये किस्सा जब माधुरी को बताया तो वह जोर-जोर से हंसी थीं.’

3 अप्रैल 1992 को रिलीज हुई बेटा फिल्म में अनिल कपूर-माधुरी दीक्षित, अनुपम खेर और अरुणा ईरानी लीड रोल में थे. फिल्म का डायरेक्शन और प्रोडक्शन इंदर कुमार ने किया था. इंदर कुमार अरुणा ईरानी ने किया था. म्यूजिक आनंद-मिलिंद का था. गीत समीर ने लिखे थे. यह एक सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी. हालांकि ‘धक-धक करने लगा’ सॉन्ग तेलुगू में आई चिरंजीवी-श्री देवी की एक फिल्म से लिया गया था. इस फिल्म के रिलीज होने के वर्षों बाद संगीतकार आनंद-मिलिंद ने इस ट्यून को कॉपी करने की बात स्वीकार की थी.

माधुरी दीक्षित ने ‘धक-धक-करने लगा गाने के बारे में एक इंटरव्यू में बताया था, ‘फिल्म पूरी हो चुकी थी. बाद में यह गाना एड किया गया था. डायरेक्टर इंदर कुमार को एक रोमांटिक सॉन्ग फिल्म के लिए चाहिए था. उन्हें यह गाना मिल गया. मुझे आउटडोर के लिए जाना था. सिर्फ 5 दिन का समय बचा था. मैंने डबल शिफ्ट में यह गाना किया था. रात में पूरा गाना शूट हुआ था. शाम 7 बजे से रात 2 दो बजे शूटिंग चलती थी. गाने को पहले पुराने सेट अप के हिसाब से शूट किया जाना था. बहुत से मटके रखे गए थे. बाबा आजमी ने उन्हें आनन-फानन में हटवाया. फिर घास डलवाई. खूबसूरती से सेट पर लाइटिंग की.’

साजन फिल्म के डायरेक्टर लॉरेंस डिसूजा ने एक इंटरव्यू में बताया था, ‘साजन फिल्म के लिए सलमान खान, आमिर खान और माधुरी दीक्षित पहली पसंद थे. आमिर खान से जब प्रोड्यूसर सुधाकर बोकाड़े फिल्म के सिलसिले में पहुंचे तो उन्होंने मेरा काम पूछा. इस बात पर सुधाकर नाराज हो गए और दोनों के बीच झगड़ा हो गया. फिर संजय दत्त की एंटी फिल्म में हुई. फिल्म में पहले संगीत लक्ष्मीकांत-पयारे लाल का था. डेढ़ लाख में म्यूजिक देने के लिए वे तैयार थे लेकिन सिटिंग के लिए टाइम नहीं दिया. नदीम-श्रवण से बात हुई. 7 गाने एक घंटे में सिलेक्ट हुए. नदीम-श्रवण ने 3 लाख में म्यूजिक दिया था. गाने रिकॉर्ड हुए. पिक्चर सुपरहिट हुई. हमने कभी सोचा नहीं था कि साजन इतनी बड़ी हिट हो जाएगी.’

असिस्टेंट कैमरामैन से अपना करियर शुरू करने वाले डायरेक्टर लॉरेंस डिसूजा ने बताया, ‘ऊंटी में 35 सीन और 4 गाने 10 दिन में शूट हुए थे. ये संभव इसलिए हुआ था क्योंकि माधुरी, संजय दत्त और सलमान खान ने मेरा बहुत सहयोग किया. सिर्फ एक गाना ‘मेरा दिल ही कितना पागल है’ बचा था. मेरी फिल्म 75 हफ्ते चली थी. सुपर-डुपर हिट रही.’

डिसूजा ने बताया, ‘मैंने नदीम-श्रवण के साथ 12 फिल्में की हैं. उनके गाने बहुत अच्छे लगते थे. मेलोडी थी. मैंने ज्यादातर लव स्टोरी फैमिली ड्रामा बनाई हैं. नदीम के पास गानों का अभी भी स्टॉक है. थिएटर के बाहर आकर लोग गाने भूल जाते हैं लेकिन नदीम के बनाए गानों के साथ ऐसा नहीं है.’

30 अगस्त 1991 में रिलीज हुई ‘साजन’ मूवी का एक गाना तो सिर्फ एक दिन में शूट हुआ था. मजेदार बात यह है कि फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी ह्ती. यह गाना नदीम-श्रवण ने जबरन फिल्म में रखवाया था. मूवी रिलीज होने की डेट अनाउंस हो चुकी थी. यह गाना था : ‘देखा है पहली बार, साजन की आंखों में प्यार….’ गीतकार समीर ने एक इंटरव्यू में इसका खुलासा किया था. बाद में यही गाना फिल्म की पहचान बन गया.
Leave a Reply