जियो हॉटस्टार पर मौजूद ये क्राइम थ्रिलर फिल्में, रोमांच और सस्पेंस से भरपूर, 1 का क्लाईमैक्स तो हिला देगा दिमाग

Spread the love


Last Updated:

ओटीटी पर अब हर तरह का कंटेंट आसानी से देखा जा सकता है. हर जॉनर की फिल्में ओटीटी पर मौजूद हैं. खासतौर पर क्राइम थ्रिलर फिल्में, जो दर्शकों को क्लाईमैक्स तक अपनी सीट से बांधे रखने का काम करती हैं. जहां बैठे हो, वहां से हिल नहीं पाओगे. जियो होस्टस्टार पर भी कई ऐसी फिल्में मौजूद हैं, जो आपका दिमाग हिला सकती हैं.

नई दिल्ली. अगर आप क्राइम थ्रिलर फिल्मों के शौकीन हैं, तो जियो हॉटस्टार पर कई ऐसी फिल्में हैं, जो आपने एक बार देख लीं तो बीच में छोड़ने का मन नहीं करेगा. हिंदी में डब हुई इन फिल्मों के ओटीटी पर आपके लिए शानदार फिल्मों के विकल्प मौजूद हैं. ये फिल्में सस्पेंस, ट्विस्ट और रोमांच से भरपूर हैं. खासतौर पर फिल्म की कहानी तो आपको सोचने पर मजबूर कर देगी कि आखिर ये क्या हुआ. अगर आप सस्पेंस थ्रिलर के शौकीन हैं तो ये खबर आपके लिए ही है.आइए जानते हैं इन चुनिंदा फिल्मों के बारे में.

पहली फिल्म है, विक्रम वेधा. साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘विक्रम वेधा’ में आर. माधवन और विजय सेतुपति लीड रोल में नजर आए थे. फिल्म में दोनों ने ही अपनी एक्टिंग से लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया था कि क्या ऐसा सच में हो सकता है. यह फिल्म एक ईमानदार पुलिस अफसर और एक कुख्यात अपराधी के बीच की बिल्ली-चूहे की दौड़ दिखाने वाली साबित हुई थी. फिल्म में हर मोड़ पर कहानी आपके होश उड़ाती है. फिल्म की कहानी ऐसी है कि दर्शक आखिर तक अंदाजा नहीं लगा पाएंगे कि आखिर चल क्या रहा है. फिल्म की हिंदी डबिंग जियो होटस्टार पर आप देख सकते है. ये फिल्म हिंदी दर्शकों का भी दिल जीत ले गई थी.

अजय देवगन और तब्बू स्टारर ‘द्रश्यम’ वो फिल्म जिसे देख लोगों का दिमाग भन्ना गया था. ये एक क्लासिक क्राइम थ्रिलर है. यह फिल्म एक साधारण परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में इतना सस्पेंस दिखाया गया है कि देखने वालों का सिर चकरा गया था. फिल्म में लीड रोल मुखिया विजय सालगांवकर अपनी बुद्धिमानी से अपने परिवार को एक बड़ी मुसीबत से बचाने की कोशिश करता है.

Top Crime Thriller Movies in Hindi on Prime, Top Crime Thriller Movies in Hindi Dubbed on Prime, Crime Thriller Movies in Amazon Prime, Crime Thriller Movies in Amazon Prime, Amazon Prime Crime Thriller Movies, Top Crime Movies in Amazon Prime, Best Crime Movies in Amazon Prime,अमेजन प्राइम में क्राइम थ्रिलर मूवी, अमेजन प्राइम पर क्राइम थ्रिलर फिल्में, अमेजन प्राइम क्राइम थ्रिलर मूवी, अमेजन प्राइम में टॉप क्राइम फिल्में, अमेजन प्राइम में बेस्ट क्राइम फिल्में,

लेकिन इसके लिए वह बहुत दिमाग लगाता है. फिल्म का सस्पेंस और इमोशनल टच दर्शकों को अंत तक हिंट नहीं देता. हिंदी में ये डब फिल्म भी आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

मेघना गुलजार के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘तलवार’ नोएडा डबल मर्डर केस पर बेस्ड इस फिल्म को लेकर काफी चर्चा हुई थी. फिल्म में इरफान खान ने लीड रोल निभाया था. सीबीआई अफसर की भूमिका में उन्हें काफी पसंद किया गया था. वह फिल्म में हर एंगल से इस केच की जांच करता है. फिल्म की कहानी और निर्देशन इसे सच्चाई के करीब ले जाते हैं. ‘तलवार’ फिल्म को लोग आज भी देखना पसंद करते हैं. . इसकी सच्चाई और गहराई इसे क्राइम थ्रिलर श्रेणी में खास बनाती है. इसकी हिंदी डब आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘मजबूर’ भी काफी बड़ी हिट साबित हुई थी. बिग बी की ये एक शानदार क्राइम थ्रिलर फिल्म है. इस फिल्म में सस्पेंस, इमोशन और क्लासिक स्टाइल का मिश्रण देखने को मिला था. फिल्म में अमिताभ बच्चन का किरदार एक मुश्किल परिस्थिति में फंसता नजर आया था. इसके बाद फिल्म में एक सीरीज फिल्म के आगे के पार्ट को रहस्यमय साजिशों के साथ आगे बढ़ाती है. यह फिल्म पुराने बॉलीवुड थ्रिलर के चाहने वालों के लिए एक बढ़िया विकल्प है. ये भी हिंदी डब कर बनाई गई थी.

मलयालम क्राइम थ्रिलर फिल्म 7th डे में तो सस्पेंस कूट-कूट कर भरा गया है. ये फिल्म अपनी ट्विस्ट-भरी कहानी के लिए काफी पसंद की गई थी. फिल्म में प्रिथ्वीराज सुकुमारन ने एक सस्पेंडेड पुलिस ऑफिसर का रोल निभाया था. जो एक जटिल केस को सुलझाने की कश्मकश में उलझा है. फिल्म का डार्क टोन और हैरान करने वाला क्लाइमैक्स फिल्म की जान है. जियो होटस्टार पर इसकी हिंदी डब वर्जन में देखा जा सकता है. सस्पेंस से भरपूर फिल्में पसंद करने वालों के लिए ये फिल्म परफेक्ट है.

अगर आपको एक्शन और क्राइम से भरी फिल्में पसंद हैं तो ‘प्रोजेक्ट Z’ आपकी लिस्ट में जरूर होनी चाहिए. यह फिल्म दरअसल तेलुगु की सुपरहिट मूवी ‘PSV Garuda Vega’ का हिंदी डब वर्जन है.फिल्म की कहानी एक ईमानदार पुलिस अफसर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो हाई-टेक क्राइम और एक बड़ी साजिश का सामना करता है. इसमें जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस हैं और ऐसा स्क्रीनप्ले है जो आपको हर सीन से जोड़कर रखता है.फिल्म में इतने ट्विस्ट और टर्न हैं कि आप बोर होने का मौका ही नहीं पाएंगे. कुल मिलाकर ‘प्रोजेक्ट Z’ उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो थ्रिल, एक्शन और सस्पेंस का मजा लेना चाहते हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment

जियो हॉटस्टार पर मौजूद ये क्राइम थ्रिलर फिल्में, रोमांच और सस्पेंस से भरपूर



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *