Last Updated:
जुबिन गर्ग की मौत मामले में SIT ने उनके कजिन संदीपन गर्ग को गिरफ्तार किया. हैरान करने वाली बात ये है कि संदीपन पुलिस ऑफिसर हैं. सिंगर की पत्नी गरिमा सैकिया और बहन पाल्मे बोरठाकुर ने न्याय की मांग की है. जांच CID कर रही है.

असम के फेमस सिंगर जुबिन गर्ग की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है. अब सिंगर के कजिन और असम पुलिस सेवा में अधिकारी संदीपन गर्ग को गिरफ्तार किया गया है. खुद पुलिस ऑफिसर संदीपन गर्ग फिलहाल बोको सह-जिले के पुलिस अधीक्षक (प्रभारी) के रूप में कार्यरत हैं. अब जुबिन गर्ग की मौत मामले में जांच कर रही SIT टीम ने बड़ा कदम उठाया.
जुबिन गर्ग के कजिन को किया गिरफ्तार
जुबिन गर्ग मामले की जांच क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (सीआईडी) कर रही है. संदीपन गर्ग से पहले भी सिंगर के कई करीबियों से पूछताछ हो चुकी है तो कुछ को हिरासत में भी लिया गया था.
जुबिन गर्ग की पत्नी गरिमा सैकिया ने हाल में ही फेसबुक पेज पर एक पोस्ट किया था. जहां उन्होंने और सिंगर की बहन पाल्मे बोरठाकुर ने न्याय की मांग की. उन्होंने कहा कि ‘…हम बहुत जल्द फिर साथ होंगे, गोल्डी (जुबिन को परिवार इसी नाम से पुकारता था). लेकिन अब, बहुत जल्द मैं/हम सब जानना चाहते हैं कि तुम हमसे दूर क्यों चले गए… क्यों? यह एक बड़ा सवाल है. यह सवाल दिल-रात मेरे मन में गूंजता रहता है. मुझे जवाब चाहिए.’’
जहन देने का आरोप
जुबिन गर्ग की बैंडमेट शेखर ज्योति गोस्वामी ने हाल में ही संगीन आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि सिंगर के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और ऑर्गनाइजर श्यामकानु महांता ने उन्हें जहर देकर मारा. जानबूझकर उन्होंने विदेशी जगह को इस काम के लिए चुना. हर चीज उन्होंने साजिश के तहत की. बता दें मैनेजर पर पहले से ही एफआईआर दर्ज है. उनपर हत्या, आपराधिक साजिश जैसे गंभीर आरोप हैं.

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्…और पढ़ें
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्… और पढ़ें
Leave a Reply