‘ज्ञान मत बांटो, कोई जबरदस्ती नहीं कर रहा, चले जाओ…’, ‘छावा’ डायरेक्टर का अनुराग कश्यप पर निशाना, दी नसीहतें

Spread the love


Last Updated:

‘छावा’ के निर्देशक लक्ष्मण उटेकर ने अनुराग कश्यप पर निशाना साधते हुए कहा कि वे बार-बार मुंबई छोड़ने और बॉलीवुड के खत्म होने की बात करते हैं. लक्ष्मण ने कहा कि अनुराग कश्यप को कोई नहीं रोक रहा है. उन्होंने बॉलीव…और पढ़ें

Laxman Utekar Anurag

लक्ष्मण उटेकर ने अनुराग कश्यप को लेकर कहा, “चले जाओ छोड़ कर, बेशक चले जाओ, कोई जबरदस्ती नहीं कर रहा है. देखो, ये इंडस्ट्री ऐसी है कि आपको मानसिक और रचनात्मक रूप से खुश रहना होगा, तभी हम एक बेहतरीन फिल्म बना सकते हैं…” (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)

Laxman Utekar

लक्ष्मण उटेकर ने ‘मम्माज काउच’ को दिए इंटरव्यू में कहा, “अगर आपका मन नहीं है यहां रहने का तो आप बेहतरीन फिल्म कैसे बनाओगे? आप चले जाओ, इससे अच्छा. वो गलत बोल रहे हैं जब वो कहते हैं कि ऑडियंस को उनकी फिल्म की समझ नहीं है… बल्कि उनकी समझ नहीं है ऑडियंस के टेस्ट को स्वीकार करने की.” (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)

Anurag Kahsyap

लक्ष्मण उटेकर ने कहा. “आज 700-800 करोड़ तक का बिजनेस कर रही हैं फिल्में… आप कैसे कह सकते हैं कि सिनेमा मर रहा है? आप कलेक्शन तो देखो ‘बाहुबली’ का, ‘आरआरआर’ का, ‘पुष्पा’ का- 1200 करोड़ तक का कलेक्शन था. या फिर इन फैक्ट ‘छावा’ का.” (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)

Anurag kashyap film

लक्ष्मण उटेकर ने आगे कहा,”समझदारी आपकी बदलनी चाहिए क्योंकि आप वहीं पर अटके हुए हो. आज ऑडियंस के पास अपने फोन में दुनिया भर का सिनेमा है. वे आपसे ज्यादा अपडेटेड हैं. उन्हें पता है क्या देखना है और क्या नहीं.” (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)

Laxman Utekar kriti s

लक्ष्मण उटेकर ने आगे कहा,”और हर तीन साल में सिनेमा बदल रहा है. सिनेमैटोग्राफी बदल रही है, एडिटिंग बदल रही है, कहानी कहने का तरीका, कॉस्ट्यूम… सब कुछ बदल रहा है. एक फिल्ममेकर के रूप में, आपको बदलना होगा. आप अतीत में अटके नहीं रह सकते और कह सकते हैं कि ऑडियंस की समझ नहीं है. आपको बदलना होगा.” (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)

Anurag kashyap

लक्ष्मण उटेकर ने उन फिल्ममेकर पर भी निशाना साधा जो उनके अनुसार ऑडियंस की वास्तविकताओं को नहीं जानते. उन्होंने कहा, “उन्हें पता ही नहीं है लोगों को क्या देखना है… क्योंकि वे रहते हैं जुहू-बांद्रा जैसे पॉश इलाकों में. वहां रहना बुरा नहीं है.” (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)

Laxman Utekar news

लक्ष्मण उटेकर ने आगे कहा, :मैं भी चाहता हूं वहां रहूं. इन लोगों का हॉलिडे होता है लंदन, न्यूयॉर्क, दुबई में… उन्हें बांद्रा के आगे परेल, ठाणे, चेंबूर जैसे इलाकों का पता ही नहीं. उन्हें पता भी नहीं है कि ये इलाके मौजूद हैं. जब आप अपना देश घूमें ही नहीं हो… आप अपने देश को जानते ही नहीं हो… आप अपने ब्रांड्स में बिजी हो… तो उन्हें कैसे पता चलेगा कि लोग क्या देखना चाहते हैं?” (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)

homeentertainment

‘कोई जबरदस्ती नहीं कर रहा, चले जाओ…’, लक्ष्मण का अनुराग पर निशाना



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *