Last Updated:
टीवी की दुनिया के दो बड़े सितारों का आज जन्मदिन है. एक एक्टर 59 साल की उम्र में भी फिल्मों में खासा एक्टिव हैं और खूब काम कर रहे हैं जबकि दूसरे का बना बनाया करियर एक वीडियो ने चौपट कर दिया.

नई दिल्ली. टीवी और सिनेमा की दुनिया में दिग्गज सितारों की भरमार है. कुछ ऐसे भी स्टार्स हैं, जिन्होंने बिना किसी गॉडफादर के अपने हुनर के दम पर पहचान बनाई है. आज हम आपको ऐसी ही दो एक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं. एक का नाम है अमन वर्मा और हैं रोनित रॉय. दोनों शनिवार यानी 11 अक्टूबर को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. अमन वर्मा ने टीवी के कई सीरियल में काम किया और अमिताभ बच्चन जैसे स्टार के साथ स्क्रीन शेयर की.
अमन वर्मा का जन्म 11 अक्टूबर 1971 को मुंबई में हुआ था. वह शनिवार को अपना 57वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. एक्टर ने टीवी से अपने करियर की शुरुआत की. उनका पहला टीवी शो ‘पचपन खंबे लाल दीवार’ था, लेकिन इस सीरियल से खास पहचान नहीं मिली. उन्होंने गेम शो ‘खुल जा सिम सिम’ में एंकरिंग की और इस शो ने उनकी दुनिया ही बदल दी. अमन ने इस शो से घर-घर में पहचान बना ली.
View this post on Instagram
Leave a Reply