टी20 में अपना स्ट्राइक रेट बेहतर करना चाहता हूं : अजमतुल्लाह उमरजई

Spread the love



IPL 2025: अफगानिस्तान और पंजाब किंग्स के हरफनमौला अजमतुल्लाह उमरजई वनडे प्रारूप में मिली सफलता को टी20 में दोहराना चाहते हैं और उसके लिये वह अपनी रफ्तार के साथ बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट पर भी मेहनत कर रहे हैं ।

पिछले 12 महीने उमरजई के लिये बेहतरीन रहे जिसमें उन्हें आईसीसी वर्ष के सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर का पुरस्कार मिला । यह पुरस्कार पाने वाले वह अफगानिस्तान के पहले खिलाड़ी हैं । वह आईसीसी वनडे रैंकिंग में शीर्ष हरफनमौला भी हैं । चैम्पियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 31 गेंद में 41 रन बनाये और पांच विकेट लिये जिसके दम पर उनकी टीम ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की ।

उमरजई ने कहा ,‘‘ वनडे प्रारूप में अब तक मेरा प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा है । वनडे में जमने के लिये समय मिलता है और आप लंबे समय तक खेल सकते हैं ।’’ पिछले सत्र में गुजरात टाइटंस के लिये आईपीएल खेलने वाले इस खिलाड़ी ने कहा ,‘‘ टी20 में आपके पास समय नहीं होता लिहाजा मुझे अपना स्ट्राइक रेट बेहतर करना होगा । इसके साथ ही लंबी पारियां खेलने की आदत डालनी होगी ।’’

गेंदबाजी के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट अब तेज रफ्तार है । अगर आपके पास एक दो कौशल है तो दूसरे आपको भांप सकते हैं । आपको लगातार सीखना और प्रदर्शन में सुधार लाना होता है । मैं भी वही कोशिश कर रहा हूं । मैं 140 किलोमीटर की रफ्तार से गेंदबाजी करना चाहता हूं । मैं विशेषज्ञ तेज गेंदबाज के रूप में अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं ।’’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *