डेब्यू से हिलाया बॉलीवुड, टॉप हीरोइन ने लगातार दी 20 FLOP, 2 बार कमबैक कर दी ब्लॉकबस्टर, फिर भी नहीं मिल रहा काम

Spread the love


Last Updated:

बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक एक्ट्रेस हुई हैं. कई एक्ट्रेस ने सालों इंडस्ट्री पर राज किया और फिर गायब हो गईं. कई एक्ट्रेस ने शुरुआत में नहीं चलीं लेकिन बाद में इंडस्ट्री पर रूल किया. लेकिन एक ऐसी एक्ट्रेस भी जिसने डेब्यू फिल्म से इंडस्ट्री हिला दी और दो-तीन साल के बाद से लगातार फ्लॉप देने लगी.

Ameesha Patel age

इस बॉलीवुड एक्ट्रेस का आज जन्मदिन है. इस एक्ट्रेस ने दो बार कमबैक किया. दोनों बार ब्लॉकबस्टर फिल्म दी. वह 50 साल की हो गई है. इस इंडस्ट्री का फिल्मी करियर 25 साल का हो गया है. एक्ट्रेस आखिरी बार एक ब्लॉकबस्टर में लीड रोल में थीं, लेकिन काम अब भी नहीं मिल रहा है. कौन है ये एक्ट्रेस आइए जानते हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)

Ameesha Patel Akshay

एक्ट्रेस नाम अमीषा पटेल है. उन्होंने डेब्यू ऋतिक रोशन के साथ ‘कहो ना प्यार है’ से किया. उनकी शानदार स्क्रीन प्रेजेंस और प्रभावशाली प्रदर्शन ने उन्हें बॉलीवुड की ‘नेक्स्ट बिग थिंग’ का टैग दिलाया. हालांकि, उनका करियर ज्यादा लंबा होते हुए भी कुछ खास नहीं रहा.

Amesesha hrithik kaho Na Pyar

अमीषा पटेल ने 2000 में राकेश रोशन की ‘कहो ना प्यार है’ से डेब्यू किया. यह फिल्म साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई, जिससे अमीषा और ऋतिक रोशन रातोंरात स्टार बन गए. 2001 में अमीषा ने सनी के साथ ‘गदरः एक प्रेम कथा’ जैसी ब्लॉकबस्टर दी और सभी एक्ट्रेस पछाड़ टॉप पर पहुंच गई.

Ameesha Patel Akshay

लेकिन इसके बाद उनका सिक्का नहीं चल सका. उनकी करियर की दिशा ‘हमराज’ और ‘क्या यही प्यार’ जैसी फिल्मों के साथ बदल गई, जो बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाईं. शुरुआती सफलता के बावजूद, अमीषा स्ट्रगल करती रहीं और लगातार 20 फ्लॉप फिल्में दीं.

Amesesha hrithik

2006 तक अमीषा पटेल का करियर मुश्किल दौर में था. इस दौरान उन्होंने तमिल और तेलुगू फिल्मों मे भी हाथ आजमाया लेकिन बात नहीं बन पाई. उन्होंने प्रियदर्शन की ‘भूल भुलैया’ के साथ 2006 में कम बैक किया.

Entertainment

अक्षय कुमार, शाइनी आहूजा और विद्या बालन स्टारर यह हॉरर कॉमेडी ब्लॉकबस्टर साबित हुई. अमीषा को नोटिस ही नहीं किया गया. इसके बाद, उन्होंने इंडस्ट्री से ब्रेक लिया और कई सालों तक लाइमलाइट से दूर रहीं.

Amesesha sunny deol

हालांकि, 2023 में, अमीषा पटेल ने ‘गदर 2’ के साथ सफल वापसी की, जो उनकी पहले की हिट ‘गदर: एक प्रेम’ कथा का सीक्वल था. इस फिल्म की सफलता के बाद कई लोगों ने उनके करियर में ग्रोथ होने की बात कही, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. अमीषा अब काम के लिए स्ट्रगल कर रही हैं. उनकी ‘तौबा तेरा जलवा’ भी कुछ कमाल नहीं कर सकी.

Ameesha Patel Akshay

अमीषा पटेल सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. 50 की उम्र में भी काफी फिट हैं और कई यंग एक्ट्रेसेज को मात देती हैं. वह जिम में वर्कआउट और योग भी करती हैं.

homeentertainment

डेब्यू से हिलाया बॉलीवुड, टॉप हीरोइन ने लगातार दी 20 FLOP, 2 बार किया कमबैक



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *