तब्बू का ग्रीन अनारकली लुक Lakmē Fashion Week 2025 में छाया

Spread the love


Last Updated:

Tabu green Anarkali look: तब्बू ने हाल ही में नई दिल्ली में चल रहे लैक्मे फैशन वीक 2025 में रैंप पर वॉक किया. जैसे ही वह रैंप पर उतरीं, हर किसी की नजर उन पर ठहर गई. उनका रॉयल अंदाज, कॉन्फिडेंस और ग्रेस देखकर लोग बस “वाह” कहते रह गए.

तब्बू हमेशा से ही अपनी बेहतरीन एक्टिंग और ग्रेसफुल स्टाइल के लिए जानी जाती हैं. जहां भी जाती हैं, वहां उनका जलवा देखने लायक होता है. अब एक बार फिर उन्होंने अपने लुक से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. इस बार वह हरे रंग की अनारकली पहनकर रैंप पर उतरीं और उनका यह रॉयल अंदाज सोशल मीडिया पर छा गया है. लोग उन्हें देखकर कह रहे हैं – “53 की उम्र में भी तब्बू का कोई जवाब नहीं.”

फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने 50 की उम्र पार करने के बाद भी अपनी फिटनेस और स्टाइल से लोगों को हैरान किया है. उन्हीं में से एक हैं तब्बू. 53 साल की उम्र में भी उनका लुक और कॉन्फिडेंस किसी यंग स्टार से कम नहीं लगता. वह जहां भी नजर आती हैं, अपने एलिगेंट अंदाज से सबका दिल जीत लेती हैं. इस बार भी उन्होंने साबित कर दिया कि उम्र सिर्फ एक नंबर है.

दरअसल, तब्बू ने हाल ही में नई दिल्ली में चल रहे लैक्मे फैशन वीक 2025 में रैंप पर वॉक किया. जैसे ही वह रैंप पर उतरीं, हर किसी की नजर उन पर ठहर गई. उनका रॉयल अंदाज, कॉन्फिडेंस और ग्रेस देखकर लोग बस “वाह” कहते रह गए. तब्बू इतनी शालीनता के साथ चलीं कि पूरा माहौल उनके नाम हो गया.

इस मौके पर तब्बू फैशन लेबल Itrh के ‘नूर’ कलेक्शन के लिए शोस्टॉपर बनीं. उन्होंने गहरे हरे रंग की अनारकली पहनी थी, जिसमें वह किसी महारानी से कम नहीं लग रही थीं. यह अनारकली ट्रेडिशनल होते हुए भी मॉडर्न टच लिए हुए थी. उनके चेहरे की चमक, गहनों की नजाकत और ड्रेस की बारीक डिटेलिंग — सब कुछ मिलकर तब्बू को और भी ग्लैमरस बना रहा था.

उनकी अनारकली पर बेहद खूबसूरत एम्ब्रॉयडरी की गई थी. जरी का काम और शिमरी डिटेल्स इसे खास बना रहे थे. स्वीटहार्ट नेकलाइन और फुल स्लीव्स इस आउटफिट को रॉयल फिनिश दे रहे थे. ड्रेस में ग्रीन कलर के दो अलग-अलग शेड्स का शानदार कॉम्बिनेशन था. बॉर्डर पर किरण लेस और सीक्विन वर्क इसे और एलीगेंट बना रहे थे.

अनारकली के साथ उन्होंने मैचिंग कलीदार घाघरा पहना, जिसमें हल्के और गहरे हरे रंग का मेल एकदम परफेक्ट लग रहा था. हर कली पर गोल्डन सितारों से डिटेलिंग की गई थी. वहीं सिल्वर स्कर्ट का अटैच डिजाइन इसे रिच और ग्रैंड टच दे रहा था. पूरा आउटफिट एकदम रॉयल लग रहा था, मानो किसी राजघराने की महारानी रैंप पर उतरी हों.

तब्बू के इस लुक में चार चांद लगाया उनके दो दुपट्टों ने. पहला दुपट्टा अनारकली से मैच करता हुआ था, जिसे उन्होंने प्लीट्स में लेकर कंधे पर टक इन किया. दूसरा बीज्वेल्ड दुपट्टा बेहद खूबसूरत था, जिसे उन्होंने ओपन स्टाइल में ड्रैप किया. इससे उनका लुक और ग्रेसफुल लगने लगा. इसके साथ उन्होंने माथा पट्टी और हेवी इयररिंग्स पहने, लेकिन गले में कुछ नहीं पहना ताकि उनका अटायर पूरा फोकस में रहे.

अपने लुक को पूरा करने के लिए तब्बू ने बालों को मिडिल पार्टीशन में स्लीक बन में बांधा और उस पर गजरा लगाया. मेकअप में उन्होंने ग्लॉसी लिप्स, हल्का कोहल और शिमरी आई मेकअप चुना. इस सिंपल लेकिन एलीगेंट लुक ने उन्हें एकदम “ग्रीन क्वीन” बना दिया.

कुल मिलाकर तब्बू का यह पारंपरिक लेकिन मॉडर्न लुक दिवाली फैशन के लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन है. अगर आप भी इस बार दिवाली पर कुछ रॉयल और एलीगेंट पहनना चाहती हैं, तो तब्बू का यह ग्रीन अनारकली लुक आपके लिए एकदम सही आइडिया हो सकता है. (Image credit: Instagram-Lakmē Fashion Week)

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

53 की तब्बू ने अनारकली अवतार में रैंप पर ढाया कहर, वायरल हुई ग्रीन क्‍वीन लुक



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *