दरभंगा के खिलाड़ी भी बन सकेंगे सतनाम सिंह भांमरा, यहां बन रहा है बास्केटबॉल कोर्ट

Spread the love


Last Updated:

Basketball Court in Darbhanga : दरभंगा के कुसोठार में 10 लाख रुपये की लागत से बास्केटबॉल कोर्ट बनकर तैयार है, जिससे स्थानीय युवाओं को बास्केटबॉल के नियम और खेल के तरीके सीखने का मौका मिलेगा.

X

Darbhanga 

Darbhanga 

हाइलाइट्स

  • दरभंगा में 10 लाख की लागत से बास्केटबॉल कोर्ट तैयार
  • स्थानीय युवाओं को बास्केटबॉल के नियम सीखने का मौका
  • महात्मा गांधी योजना के तहत चार खेल मैदान बनाए जा रहे

दरभंगा : दरभंगा और मिथिलांचल के युवाओं को बास्केटबॉल की जानकारी अब तक नहीं थी, लेकिन अब यहां के युवा भी बास्केटबॉल के नियमों और खेलने के तरीकों को सीखेंगे. दरभंगा जिले के कुसोठार में एक बास्केटबॉल कोर्ट बनकर तैयार है, जहां स्थानीय लोग युवाओं को बास्केटबॉल में अपना करियर बनाने के लिए जागरूक कर रहे हैं. लगभग 10 लाख रुपये की लागत से बास्केटबॉल, बैडमिंटन कोर्ट और रेसिंग ट्रैक बनाया जा रहा है.

स्थानीय निवासी बसंत कुमार झा बताते हैं कि सरकार के प्रयासों से युवाओं को खेलों की जानकारी मिल रही है, जिससे अब यहां के बच्चे भी बास्केटबॉल में अपना करियर बना सकते हैं. इस पंचायत में चार विद्यालय है और बास्केटबॉल में बच्चों की रुचि बढ़ाने के लिए हर विद्यालय में हम लोग प्लान कर बच्चों से बात कर रहे हैं

स्थानीय बसंत कुमार बताते हैं कि महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत 10 लाख रुपए की लागत से चार खेल मैदान बनाए जा रहे हैं, जिसमें बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन और रेसिंग ट्रैक शामिल है. यहां इस विद्यालय में खेल के ट्रेंड टीचर भी हैं और इस कोर्ट के निर्माण से स्थानीय बच्चों में भी काफी उत्साहित है. विद्यालय के शिक्षक भी काफी खुश हैं. जब बास्केटबॉल कोर्ट हम लोग बना रहे थे तब बच्चों में काफी जिज्ञासा हम लोगों ने देखा इस पंचायत में चार विद्यालय है और बास्केटबॉल में बच्चों की रुचि बढ़ाने के लिए हर विद्यालय में हम लोग प्लान कर बच्चों से बात कर रहे हैं.

सब लोग जागरूकता कर रहे हैं कि लोग अब बास्केटबॉल में भी अपना नाम रोशन करें साथ में गांव और पंचायत का भी नाम रोशन करेंगे. बास्केटबॉल खेलने वाले यहां के बच्चों को स्थानीय लोगों का फुल सपोर्ट रहेगा. यदि वह अच्छा खेलते हैं तो खेल पदाधिकारी से बात करके उन्हें प्रखंड और जिला स्तर तक और राज्य स्तर तक भेजने का प्रयास रहेगा.

homesports

खिलाड़ी भी बन सकेंगे सतनाम सिंह भांमरा, यहां बन रहा है बास्केटबॉल कोर्ट



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *