दानापुर में चमकेगा भोजपुर का नाम, सॉफ्ट टेनिस में दम दिखाने को तैयार हैं 50 खिलाड़ी

Spread the love


भोजपुर: भोजपुर जिला के खेल प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अपनी माटी के 50 होनहार खिलाड़ी सॉफ्ट टेनिस में जिले का नाम रोशन करने के लिए कमर कस चुके हैं. ये सभी खिलाड़ी दानापुर में होने वाले 10वीं बिहार राज्य सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे.

यह राज्यस्तरीय प्रतियोगिता नसीब स्पोर्ट्स अकादमी, रुकनपुरा (दानापुर) में आयोजित हो रही है. भोजपुर से इतने बड़े दल का जाना ही बताता है कि जिले में सॉफ्ट टेनिस को लेकर कितना जोश है.

कौन किस वर्ग में दिखाएगा जलवा?
भोजपुर जिले के इन खिलाड़ियों का चयन अलग-अलग आयु वर्गों में हुआ है. बच्चों से लेकर बड़े तक, सभी अपनी-अपनी कैटेगरी में मेडल लाने की पूरी तैयारी में हैं. लड़कियों की टीम (बालिका वर्ग): इस टीम को कोच कुमार अमरेश की ट्रेनिंग और कप्तान मेधावी कृति का नेतृत्व मिलेगा.

बालिका वर्ग 
अंडर-12 और अंडर-15 में देखिएगीं संस्कृति, प्राची, अन्वी, माही, सिमरन, और श्रावणी
अंडर-18 और ओपन वर्ग में खेलेंगी यति, दिव्या, विद्या, मेधावी, स्नेहा, और सानिया

लड़कों की टीम 
इस टीम की जिम्मेदारी कोच होशियार सिंह सागर और कप्तान नीतीश कुमार के कंधों पर है.
अंडर-12 और अंडर-15 में कमाल करेंगे त्रिपुरारी, यश, ऋषि, सौम्यजीत, अभिनव, नितिन, विवेक और अर्पित
अंडर-18 और ओपन वर्ग में शामिल हैं सागर, बिट्टू, प्रिंस, अमरेश, आयुष्मान, ईशान, श्रीशांत, और शिवन

उत्साह का माहौल और जीत की उम्मीद
टीम की पूरी लिस्ट की घोषणा भोजपुर सॉफ्ट टेनिस संघ के सचिव डॉ. रंजीत भूषण ने की है. इस मौके पर संघ के अध्यक्ष डॉ. पी. सिंह ने सभी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. उन्होंने कहा, ‘भोजपुर के खिलाड़ी हमेशा शानदार प्रदर्शन करते आए हैं, और हमें पूरी उम्मीद है कि इस बार भी वे राज्य स्तर पर मेडल की झड़ी लगा देंगे.’ उन्होंने यह भी कहा कि जो भी खिलाड़ी जीतकर आएंगे, उन्हें संघ की ओर से पुरस्कृत (सम्मानित) किया जाएगा ताकि उनका मनोबल बढ़े.

खिलाड़ियों में गजब का जोश है. उनके माता-पिता और अभिभावक भी बहुत खुश हैं और उन्हें जीत की दुआएं दे रहे हैं. सभी 50 खिलाड़ी जीत का लक्ष्य लेकर दानापुर के लिए रवाना हुए हैं. पूरे जिले की नज़रें अब दानापुर पर टिकी हैं. सबकी यही कामना है कि भोजपुर के ये जांबाज़ खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दें और मेडल जीतकर अपनी माटी का नाम गर्व से ऊंचा करें.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *