दिग्गज थिएटर एक्टर विवेक लागू का 74 साल की उम्र में निधन.

Spread the love


Last Updated:

Vivek Lagoo Death: दिवंगत एक्ट्रेस रीमा लागू के एक्स हसबैंड विवेक लागू का 74 साल की उम्र में निधन हो गया है. उनका अंतिम संस्कार आज मुंबई में किया जाएगा. वहीं रीमा लागू ने साल 2017 में इस दुनिया को हमेशा के लिए …और पढ़ें

रीमा लागू के EX हसबैंड का निधन, 74 की उम्र में ली अंतिम सांस

74 की उम्र में कहा अलविदा

हाइलाइट्स

  • विवेक लागू का 74 साल की उम्र में निधन.
  • विवेक लागू का अंतिम संस्कार मुंबई में हुआ.
  • रीमा लागू के पूर्व पति थे विवेक लागू.

नई दिल्ली. दिग्गज थिएटर एक्टर विवेक लागू का आज यानी 20 जून को 74 साल की उम्र में निधन हो गया है. वह दिवंगत एक्ट्रेस रीमा लागू के पूर्व पति थे, उन्होंने 19 जून को 74 वर्ष की आयु में उन्होंने अंतिम सांस ली. उनका अंतिम संस्कार 20 जून को मुंबई में किया गया.

दिवंगत एक्ट्रेस रीमा लागू ने अपने करियर में हर तरह के रोल निभाए हैं. लेकिन पहचान उन्हें मां के रोल से मिली. हाल ही में उनके एक्स पति और दिग्गज थिएटर अभिनेता विवेक लागू का 74 साल की उम्र में निधन हो गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, विवेक ने 19 जून को अंतिम सांस ली. उनका अंतिम संस्कार 20 जून को मुंबई के ओशिवारा श्मशान घाट पर होगा.

मराठी फिल्मों में आ चुके नजर

रीमा लागू ने एक्टिंग में दुनिया में सपोर्टिंग आर्टिस्ट के तौर पर भी वो पहचान बनाई, जिसमें वह हर फिल्मों का अहम हिस्सा होती थीं. वहीं हिंदी फिल्मों में खूब नाम कमाया और मां के रोल को अमर कर दिया. दूसरी तरफ विवेक मराठी फिल्मों, टीवी शो और थिएटर में काफी एक्टिव रहे. वह गोदावरी ने काय केले, अग्ली, व्हाट अबाउट सावरकर? और 31 दिवस (2018) जैसे शोज में काम कर चुके. टीवी शो, मराठी फिल्मों में वह एक उम्दा अभिनेता और निर्देशक के तौर पहचान रखते थे.

1978 में की थी रीमा लागू से शादी

विवेक और रीमा की पहली मुलाकात साल 1976 में बैंक में काम करने के दौरान हुई थी. थिएटर के लिए उनके प्यार ने एक-दूसरे को मिलाने में मदद की थी. साल 1978 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए. अलग होने के बाद भी विवेक ने एक बार अपने सैपरेशन को “हमारी लाइफ को फिर से रिस्ट्रक्चर करने की अंडरस्टैंडिंग” के रूप में डिफाइन किया था, अलग होने के बाद भी दोनों एक दूसरे को बहुत सम्मान देते थे.

बता दें कि विवेक और रीमा की एक बेटी मृण्मयी लागू वैकुल भी है. मृण्मयी ने परिवार की आर्टिस्टिक लिगेसी को आगे बढ़ाया है. एक लेखिका और निर्देशक क तौर पर वह थप्पड़ और स्कूप जैसी क्रिटिक्स द्वारा सराहे गए प्रोजेक्ट्स पर काम कर चुकी है.

homeentertainment

रीमा लागू के EX हसबैंड का निधन, 74 की उम्र में ली अंतिम सांस



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *