Sardaar Ji 3 Controversy: दिलजीत दोसांझ की आने वाली फिल्म ‘सरदार जी 3’ जहां अपने कंटेंट के लिए सुर्खियों में है, वहीं अब इसे लेकर विवाद और गहराता जा रहा है. खासकर फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की मौजूदगी को लेकर भारी विरोध देखा जा रहा है.
हालांकि, फिल्म के गाने और टीजर यूट्यूब पर भारत में उपलब्ध हैं. ऐसे में ये सवाल उठ रहा है कि ट्रेलर को क्यों रोका गया है और क्या ये विवाद के डर से उठाया गया कदम है?
पाक एक्ट्रेस संग काम करने पर फूटा विरोध का गुबार
‘अगर फिल्म भारत में रिलीज हुई, तो बैन करेंगे’– FWICE
बीएन तिवारी ने साफ कहा कि अगर ये फिल्म भारत में रिलीज की जाती है, तो FWICE इसका कड़ा विरोध करेगा और सीधा बैन लगाएगा. उन्होंने बताया कि फिल्म के मेकर्स को पहले ही एक चिट्ठी भेजी गई थी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला.
पहलगाम का हैकग्राउंड
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 जवान शहीद हो गए थे. इसके बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की. इस पूरे घटनाक्रम के चलते एक बार फिर पाकिस्तानी कलाकारों के बहिष्कार की मांग जोर पकड़ने लगी है.
‘सरदार जी 3’ की कहानी और कास्ट
इस फिल्म का निर्देशन अमर हुंडल ने किया है और इसमें मानव विज, गुलशन ग्रोवर, जैस्मिन बाजवा और सपना पब्बी भी मेन रोल में हैं.
दिलजीत ने फिल्म की रिलीज डेट के साथ ये भी साफ किया कि ये फिल्म 27 जून को सिर्फ ओवरसीज में रिलीज की जाएगी.
Leave a Reply