Last Updated:
दीपिका पादुकोण ने एक बार फिर एटली के साथ हाथ मिलाया है. वह जल्द ही फिल्म निर्माता की नई फिल्म ‘AA22xA6’ में नजर आएंगी.

दीपिका पादुकोण के फैंस इस खबर से काफी खुश हैं. (फोटो साभार इंस्टाग्राम deepikapadukone)
नई दिल्ली. ‘स्पिरिट’-‘कल्कि 2’ छोड़ने के बाद दीपिका पादुकोण सुर्खियों में हैं. जल्द को एक्शन फिल्म ‘AA22xA6’ में नजर आएंगी. सितंबर 2024 में बेटी दुआ का स्वागत करने के बाद उनकी पहली फिल्म है. इस फिल्म में 1800 करोड़ी ‘पुष्पाराज’ देने वाले सुपरस्टार अल्लू अर्जुन लीड रोल में है. ये फिल्म एक्शन-एंटरटेनर बताई जा रही है. साउथ सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर एटली के साथ दीपिका पादुकोण की ये दूसरी फिल्म होगी.यह जोड़ी पहले ‘जवान’ (Jawan) में काम कर चुकी है. ये फिल्म 2026 में रिलीज होगी.
शनिवार को फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी ‘सन पिक्चर्स’ (Sun Pictures) ने दीपिका को प्रोजेक्ट में शामिल होने पर एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में दीपिका को एटली के साथ स्क्रिप्ट डिस्कशन करते और फिर सेट पर तैयारी करते देखा जा सकता है. क्लिप के कैप्शन में दीपिका को ‘क्वीन’ बताते हुए लिखा गया, ‘वह कॉन्कर करने के लिए तैयार है!’
Leave a Reply