निकम्मे इंजीनियरों का एक और मुजस्सिमा… प्राइवेट प्रॉपर्टी के आगे बना 4 लेन ब्रिज, शख्स ने वीडियो बना खोल दी पोल

Spread the love



आजकल सोशल मीडिया पर कुछ भी वायरल हो सकता है. कोई डांस वीडियो, कोई फनी क्लिप या फिर कोई अजीब सी घटना. हालांकि, कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जो न सिर्फ हमें हंसाते हैं बल्कि सोचने पर भी मजबूर कर देते हैं. इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो लोगों का ध्यान खींच रहा है, जिसमें नया बना एक ब्रिज लोगों के लिए हंसी और हैरानी दोनों का विषय बन गया है. यह वीडियो अहमदाबाद का है, जहां 4-लेन के एक पुल को इस तरह बनाया गया कि देखने वाले सोच में पड़ जाएं.  

क्या है वीडियो में?

इस वीडियो में बड़ा और चौड़ा पुल दिखाई देता है, जो सीधा जाकर एक प्राइवेट प्रॉपर्टी की दीवार से जा टकराता है. मतलब पुल की सीधी रेखा पर एक निजी मकान या जमीन का गेट आ जाता है और उसके आगे कोई रास्ता ही नहीं है. जो शख्स वीडियो बना रहा है, वह हैरानी जताते हुए दिखा रहा है कि कैसे इतना बड़ा और महंगा पुल आखिरकार एक प्राइवेट प्रॉपर्टी के सामने जाकर खत्म हो जाता है. यह वीडियो X  पर @sarviind नाम के यूजर ने शेयर किया है. साथ ही, उन्होंने मजाकिया अंदाज में कैप्शन लिखा कि भोपाल के 90 डिग्री ब्रिज के बाद अब अहमदाबाद का 4‑लेन ब्रिज भी देखिए. यह कारीगरी और इंजीनियरिंग सिर्फ भारत में ही मिलती है.

सोशल मीडिया पर लोगों का रिएक्शन

वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई. किसी ने कहा,निकम्मे इंजीनियरों की एक और शानदार मिसाल. तो कोई बोला, इससे अच्छा तो गूगल मैप ही डिजाइन कर लेता. कुछ यूजर्स ने इसे देश की इंजीनियरिंग व्यवस्था पर सवाल बताया. तो कुछ ने इसे एक मजाकिया घटना मानते हुए लिखा ये पुल सीधे स्वर्ग के रास्ते पर जा रहा है. 

यह भी पढ़ें: Video: हाइवे पर दौड़ाई भैंसा बु्ग्गी, ऐसा बिगड़ा बैलेंस उछलकर दूर जा गिरे लोग, वीडियो वायरल





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *