पार्ट टाइम जॉब: दिन में महज 1 घंटा करना होता है काम, हर महीने होती है अच्छी कमाई! – business opportunities earn money how to earn money online part time jobs rrmb

Spread the love


Last Updated:

बहुत-सी वेबसाइट्स और कंपनियां ई-मेल और एसएमएस पढ़ने के लिए भी पैसे देती हैं. आमतौर पर ये प्रमोशनल ई-मेल और एसएमएस होते हैं. कुछ वेबसाइट्स तो एक ई-मेल पढ़ने के एक डॉलर तक दे देती हैं.

पार्ट टाइम जॉब: दिन में 1 घंटा काम करके भी कमाया जा सकता है अच्छा पैसा!

नौकरी के साथ कोई एक्‍स्‍ट्रा काम हो तो घर चलाने में आसानी होती है.

नई दिल्‍ली. महंगाई के इस दौर में घर चलाने के लिए सैलरी कम पड़ जाती है. यही कारण है कि हर कोई चाहता है कि उसे कुछ एक्‍सट्रा इनकम हो जाए. बहुत-से वेतनभोगी नौकरी के साथ कुछ साइड बिजनेस भी करते हैं. लेकिन, नौकरी के साथ-साथ अपना कोई और काम करना आसान नहीं है. अगर आप भी अपनी नौकरी के साथ कुछ अतिरिक्त कमाई करना चाहते हैं, तो हम आपको कुछ ऐसे आइडिया दे रहे हैं, जिनसे आप महीने में अच्‍छी कमाई कर सकते हैं और वो भी जॉब को बिना डिस्‍टर्ब किए.

आपको जानकार हैरानी होगी कि आप ई-मेल और SMS पढ़कर भी अच्‍छा पैसा कमा सकते हैं. आजकल बहुत-सी कं‍पनियां इस काम के लिए भी लोगों को रखती है. इस काम की खास बात यह है कि ये एक पार्ट टाइम जॉब है और इसे लोग अपनी सहूलियत के हिसाब से कर सकते हैं. कई वेबसाइट्स ई-मेल और एसएमएस भेजती हैं, जिन्हें पढ़ना होता है. प्रति मेल या एसएमएस के हिसाब से कंपनियां भुगतान कर देती हैं.

मैट्रिक्समेल डॉट कॉम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह वेबसाइट साल 2002 से काम कर रही है. इस वेबसाइट के जरिए 25 डॉलर से 50 डॉलर तक आसानी से कमाई कर सकते हैं. एक घंटे में इस वेबसाइट के जरिए करीब-करीब 3,000 रुपये कमा सकते हैं.

पैसा लाइव डॉट कॉम
इस वेबसाइट पर अकाउंट बनाते ही 99 रुपये मिलते हैं. अगर आप अपने 20 दोस्तों का अकाउंट बनवाते हैं तो आपको 20 रुपये प्रति अकाउंट मिलेंगे. एक ई-मेल पढ़ने के 25 पैसे से 5 रुपये तक यह वेबसाइट देती है. वेबसाइट 15 दिन में एक बार चेक से पेमेंट करती है.

सेंडर अर्निंग डॉट कॉम
इस वेबसाइट पर अकाउंट बनाना अनिवार्य है. यहां पर एक ई-मेल पढ़ने के एक डॉलर तक मिल जाते हैं. लेकिन, इस वेबसाइट पर निरंतर विजिट करना और ई-मेल पढ़ना जरूरी है. अगर 6 महीने तक विजिट नहीं किया तो अकाउंट डिएक्टिवेट हो जाता है.

(डिस्क्लेमर- यह खबर कई मीडिया रिपोर्ट के आधार पर बनाई गई है. न्‍यूज18 हिंदी इस खबर की पुष्टि नहीं करता है. ऐसी किसी भी वेबसाइट पर विजिट करने से पहले आप रिसर्च खुद करें. हम इन वेबसाइट का प्रमोशन नहीं कर रहे हैं.)

authorimg

मलखान सिंह

मलखान सिंह पिछले 16 वर्षों से न्यूज़ की दुनिया में सक्रिय हैं. प्रिंट मीडिया से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई नामी संस्थानों का नाम इनके प्रोफाइल में जुड़ा है. पिछले एक वर्ष से News18Hindi में असोसिएट एटि…और पढ़ें

मलखान सिंह पिछले 16 वर्षों से न्यूज़ की दुनिया में सक्रिय हैं. प्रिंट मीडिया से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई नामी संस्थानों का नाम इनके प्रोफाइल में जुड़ा है. पिछले एक वर्ष से News18Hindi में असोसिएट एटि… और पढ़ें

homebusiness

पार्ट टाइम जॉब: दिन में 1 घंटा काम करके भी कमाया जा सकता है अच्छा पैसा!



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *