Last Updated:
भारतीय सिनेमा के जाने- माने एक निर्देशक जिसने शाहरुख, ऐश्वर्या राय बच्चन और सलमान खान को सुपरस्टार बनाया है लेकिन वो कभी एक चॉल में रहा करता था.

नई दिल्लीः भारतीय सिनेमा के सितारों के संघर्ष के बारे में तो हम आपसे अक्सर बात करते हैं लेकिन इस आर्टिकल में हम आपको आज एक फिल्म निर्माता के बारे में बताएंगे. वो हिंदी सिनेमा के अब तक के सबसे बेहतरीन फिल्म निर्माताओं में से एक हैं. कई बॉलीवुड हस्तियों का सपना होता है कि वे एक बार उनकी फिल्मों में काम करें. लेकिन क्या आप जानते हैं कि वे कभी चॉल में रहा करते थे लेकिन आज में अमीर हैं.
संजय लीला भंसाली का संघर्ष
24 फरवरी, 1963 को भुवनेश्वर में एक गुजराती जैन परिवार में जन्मे, वे संगीत और सिनेमा प्रेमियों के परिवार में पले-बढ़े. उनके पिता एक निर्माता थे, लेकिन कई असफल परियोजनाओं के कारण परिवार को आर्थिक रूप से संघर्ष करना पड़ा. ऐसे में उन्हें शराब की लत लग गई थी और इससे वे वित्तीय कठनाइयों से जूझ रहे थे. उस दौरान भंसाली परिवार के साथ एक कमरे में एक चॉल में रहते थे और भंतभी उनकी मां परिवार की जीविका चलाने के लिए काम धंधे करने लगी थीं. बताया जाता है कि भंसाली की मां लीला एक डांसर के तौर पर काम करती थीं. और परिवार का भरण-पोषण करने के लिए कपड़े भी सिलती थीं. यही वजह है कि उन्होंने उनके सम्मान में उनका नाम लीला भी लगाया है.
View this post on Instagram
Leave a Reply