Last Updated:
Bollywood Super Hit Movie : पिता ने बड़े अरमान से फिल्म बनाई लेकिन मूवी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही. बेटे के दिल में बात डली रही. पिता के सपने को साकार करने की हसरत से बेटे ने उसी फ्लॉप फिल्म की कहानी पर 22 साल बाद मूवी बनाई. हैरान करने वाली बात यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही. बेटे ने आखिरकार कारनामा कर दिखाया और अपने करियर के एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाईं.

बॉलीवुड में ऐसे गिने-चुने उदाहरण ही देखने को मिलते हैं कि जब किसी फ्लॉप फिल्म का रीमेक सुपरहिट मूवी में बदल जाए. यह कारनामा 2012 में हुआ था. 1990 में यश जौहर ने एक फिल्म बनाई थी जिसका डायरेक्शन मुकुल एस. आनंद ने किया था. अमिताभ बच्चन ने इस फिल्म में अपनी आवाज बदली लेकिन दर्शकों को यह रास नहीं आया. आज यह फिल्म कल्ट मूवी का दर्जा पा चुकी है. इसी फ्लॉप मूवी का रीमेक 22 साल बाद यश जौहर के बेटे करण जौहर ने बनाया था.

सबसे पहले बात करते हैं अमिताभ बच्चन स्टारर 16 फरवरी 1990 को रिलीज हुई फिल्म अग्निपथ की. इस फिल्म को यश जौहर ने प्रोड्यूस किया था. फिल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा, मिथुन चक्रवर्ती, माधवी, नीलम कोठारी और डैनी डेन्जोंगपा लीड रोल में नजर आए थे. अग्निपथ फिल्म की कहानी और स्कीनप्ले संतोष सरोज ने लिखा था. फिल्म के डायलॉग कादर खान ने लिखे थे. यह फिल्म उस समय फ्लॉप हो गई थी. हालांकि दर्शकों ने धीरे-धीरे फिल्म की गहराई को समझा. आज यह फिल्म मील का पत्थर मानी जाती है. यह अपने समय से बहुत आगे की थी. आज इसकी गिनती महान फिल्मों में होती है.

अग्निपथ का बजट करीब 2 करोड़ रुपये था. फिल्म ने करीब 5.75 करोड़ की कमाई की थी. फिर भी फिल्म फ्लॉप रही. दरअसल, फिल्म को डिस्ट्रीब्यूटर्स ने 4 करोड़ में खरीदा था लेकिन कुल कमाई 5.75 करोड़ रही. इससे उन्हें घाटा हुआ. हालांकि यह फिल्म साल 1990 चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी बनी थी. अमिताभ बच्चन ने फिल्म में आवाज बदलने की वजह का भी खुलासा किया था.

सबसे पहले बात करते हैं अमिताभ बच्चन स्टारर 16 फरवरी 1990 को रिलीज हुई फिल्म अग्निपथ की. इस फिल्म को यश जौहर ने प्रोड्यूस किया था. फिल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा, मिथुन चक्रवर्ती, माधवी, नीलम कोठारी और डैनी डेन्जोंगपा लीड रोल में नजर आए थे. अग्निपथ फिल्म की कहानी और स्कीनप्ले संतोष सरोज ने लिखा था. फिल्म के डायलॉग कादर खान ने लिखे थे. यह फिल्म उस समय फ्लॉप हो गई थी. हालांकि दर्शकों ने धीरे-धीरे फिल्म की गहराई को समझा. आज यह फिल्म मील का पत्थर मानी जाती है. यह अपने समय से बहुत आगे की थी. आज इसकी गिनती महान फिल्मों में होती है.

‘कौन बनेगा करोड़पति’ शो में अमिताभ बच्चन ने बताया था डायरेक्टर मुकुल आनंद ने उन्हें एकदम अलग और भारी आवाज में बोलने को कहा था. हालांकि यह आवाज लोगों को पसंद नहीं आई. कई डिस्ट्रीब्यूटर्स ने यश जौहर के ऑफिस में फोन किया और कहा कि फिल्म में आवाज सही नहीं है, दर्शक थिएटर्स पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं. फिल्म को फिर से डब किया गया लेकिन सफल नहीं हुई. आज यह फिल्म ने कल्ट क्लासिक का दर्जा रखती है.

2012 में धर्मा प्रोड्क्शन के बैनर तले 1990 में आई अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘अग्निपथ’ का रीमेक करण जौहर ने बनवाया. नई अग्निपथ ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर जबर्दस्त कमाई की. 2012 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर रही. इस फिल्म को करण मल्होत्रा ने डायरेक्ट किया था.

नई अग्निपथ में स्टार कास्ट की बात करें तो विलेन कांचा चीना का किरदार संजय दत्त ने निभाया था. विजय चौहान के किरदार में ऋतिक रोशन ने शानदार अभिनय किया था. फिल्म में ऋषि कपूर का भी रोल निगेटिव था. फिल्म में प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में थीं.

करण जौहर को ‘अग्निपथ’ का रीमेक बनाने का आइडिया ‘माय नेम इज खान’ की शूटिंग के दौरान आया था. करण मल्होत्रा उनके असिस्टेंट थे. दोनों के बीच चर्चा हुई तो करण मल्होत्रा ने 1990 की ‘अग्निपथ’ की बात छेड़ दी. दोनों ने फिल्म का रीमेक बनाने के बारे में सोचा. करण मल्होत्रा ने नए सिरे से स्क्रिप्ट लिखी.71 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 194 करोड़ रुपये का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन किया था. यह एक सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी.
Leave a Reply