Last Updated:
निशानेबाज मनु भाकर ने 2024 पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीता और अपने फरीदाबाद स्थित 3BHK फ्लैट का होम टूर कराया. घर की सजावट सब्यसाची मुखर्जी के ‘निलया’ कलेक्शन से प्रेरित है.

मनु भाकर ने अपने माता-पिता को दिया गिफ्ट.
हाइलाइट्स
- मनु भाकर ने अपने फरीदाबाद स्थित 3BHK फ्लैट का होम टूर कराया.
- घर की सजावट सब्यसाची मुखर्जी के ‘निलया’ कलेक्शन से प्रेरित है.
- मनु भाकर ने 2024 पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीता.
भारत की स्टार निशानेबाज मनु भाकर, जिन्होंने 2024 पेरिस ओलंपिक में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में कांस्य पदक जीता था, जिसके बाद वह अपनी खूबसूरती और अपनी काबिलियत के लिए खूब पसंद की जाने लगीं. हाल ही में उन्होंने अपने फरीदाबाद स्थित 3BHK फ्लैट का होम टूर कराया है. यह घर उन्होंने अपने माता-पिता को गिफ्ट के रूप में दिया था. इस खूबसूरत घर की सजावट भी काफी खूबसूरत कलेक्शन से की गई है. आइए देखते हैं उनका खूबसूरत घर…
मनु भाकर के घर का सबसे आकर्षक हिस्सा इसकी दीवारें हैं, जो फेमस फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी के ‘निलया’ कलेक्शन से प्रेरित वॉलपेपर से सजी है. ये वॉलपेपर राजस्थान की पारंपरिक पिचवाई कला और भगवान कृष्ण की वृंदावन लीलाओं से प्रेरित हैं. इनमें गायों और वृक्षों के सुंदर और जटिल चित्रण किए गए हैं, जो घर में एक आध्यात्मिक और सांस्कृतिक वातावरण बनाते हैं. मनु भाकर ने इस बारे में कहा, पेड़ और गायों से ही हमारी वाइब है.
क्या है पिचवाई कला?
वर्ल्ड यूनिवर्सिटी ऑफ डिज़ाइन (WUD) के स्कूल ऑफ विजुअल आर्ट्स के डीन प्रो. राजन श्रीपाद फुलारी के अनुसार पिचवाई चित्रकला राजस्थान के नाथद्वारा से उत्पन्न हुई एक प्राचीन भारतीय कला शैली है, जो मुख्य रूप से भगवान कृष्ण के श्रीनाथजी स्वरूप की पूजा से जुड़ी है. इस कला को कपड़े पर बनाई जाती है और मंदिरों में सजावट के रूप में उपयोग किया जाता है. इस कला की शुरुआत 17वीं सदी में हुई थी. पिचवाई चित्रकला में भगवान कृष्ण के जीवन, गौ-सेवा, और वृंदावन की प्राकृतिक सुंदरता का चित्रण किया जाता है.
Leave a Reply