Last Updated:
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अमरीश पुरी ने अपने करियर में कई दमदार किरदारों को बड़े पर्दे पर उतारा था. वह फिल्मों में ज्यादातर विलेन के रोल में ही नजर आते थे. आपको जानकर हैरानी होगी कि वह मेकअप मैन के अलावा कोई भी निजी स्टाफ नहीं रखते थे.

नई दिल्ली. अमरीश पुरी बॉलीवुड के बड़े सितारों में से थे. उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से हर किसी को दीवाना बना लिया था. इंडस्ट्री के बड़े-बड़े सितारे उनके बारे में हमेशा सम्मानपूर्वक बात करते हैं. हाल ही में सौरभ शुक्ला ने अमरीश पुरी के साथ काम करने का अनुभव बताया. साथ ही खुलासा किया कि अमरीश पुरी कभी भी निजी स्टाफ नहीं रखते थे.
शूटिंग के दौरान बहुत मजा आया
उन्होंने आगे कहा, ‘हमने फिल्म पर काम करते हुए खूब मजा किया. यही वह फिल्म थी जिसमें मैं पहली बार अमरीश पुरी साहब से मिला था. मैं उन्हें उस समय मिला जब मेरी जिंदगी का वो दौर था, जब हम स्टार्स को दूर से देखा करते थे और हमारे लिए स्टार होने का मतलब यही होता था कि उनके साथ एक बड़ा एंट्राज (स्टाफ) चलता है.’
हीरो से 1 रुपये ज्यादा दी फीस
सौरभ शुक्ला ने आगे अमरीश पुरी के काम को लेकर उनका नजरिया बताया. उन्होंने कहा, ‘लेकिन जब मैं फिल्म के सेट पर गया, तब मुझे पता चला. अमरीश पुरी अपनी फिल्मों में हीरो से एक रुपये ज्यादा फीस लिया करते थे. वह कितने बड़े स्टार थे, लेकिन उनके पास ना सेक्रेटरी था, ना ड्राइवर. बस एक मेकअप मैन हुआ करता था, बस.’
अमरीश पुरी ने सौरभ शुक्ला से कही थी ये बात
उन्होंने आगे बताया, मैंने उनसे पूछा कि क्या आपके पास कोई स्टाफ नहीं है? तो उन्होंने जवाब दिया- मैं पागल हूं क्या? पैसे मैं कमाऊं और बांटता फिरूं स्टाफ में? इसी वजह से मैं इस इंटरव्यू में अपनी खुद की गाड़ी चला कर आया हूं और मैं किसी एंट्राज के साथ नहीं चलता.’

साल 2015 में दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की. फिर दैनिक जागरण में बतौर टीम लीड काम किया. डिजिटल करियर की शुरुआत आज तक से की और एबीपी, ज़ी न्यूज़, बिज़नेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों में काम किया. पिछले 6 सालों से …और पढ़ें
साल 2015 में दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की. फिर दैनिक जागरण में बतौर टीम लीड काम किया. डिजिटल करियर की शुरुआत आज तक से की और एबीपी, ज़ी न्यूज़, बिज़नेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों में काम किया. पिछले 6 सालों से … और पढ़ें
Leave a Reply