प्यार में एक्ट्रेस को मिला था धोखा, दिल टूटा तो जिसे कहा था ‘भाई’ उसी से….

Spread the love


Last Updated:




एक्टिंग की दुनिया में तकरीबन 15 साल तक काम किया. सलमान खान जैसे सुपरस्टार की फिल्म में भी किया काम. ग्लैमर का तड़का लगाने वाली इस एक्ट्रेस ने कई रियलिटी शोज में भी अपना जलवा दिखाया. लेकिन एक समय के बाद एक…और पढ़ें

प्यार में एक्ट्रेस को मिला था धोखा, दिल टूटा तो जिसे कहा था ‘भाई’ उसी से....

कभी जमकर दिए थे इंटीमेट सीन

हाइलाइट्स

  • 15 साल ग्लैमर गर्ल बनकर किया इंडस्ट्री पर राज.
  • फिर एक झटके में एक्टिंग को कह दिया एक्ट्रेस ने अलविदा.
  • नामी एक्ट्रेस जिसने भाई कहने वाले शख्स से रचा ली थी शादी

नई दिल्ली.एक्टिंग की दुनिया की वो हसीना जो कभी अपनी दिलकश अंदाज से लोगों का दिल जीत लिया करती थीं. लेकिन एक वक्त के बाद एक्ट्रेस का दिमाग ऐसा घूमा कि उन्होंने एक्टिंग की दुनिया को अचानक अलविदा कह दिया और सन्यासी बन गईं. इतनी ही नहीं, एक्ट्रेस ने शादी भी ऐसे इंसान से की जिस कभी उन्होंने भाी कह दिया था.

हम जिस जानी मानी हस्ती की बात कर रहे हैं , वो कोई और नहीं बल्कि सना खान हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपनी सारी ग्लैमरस तस्वीरें हटा ली थीं, फैंस भी उनकी इस हरकत को देखकर हैरान थे और उन्हें साफ लग रहा था कि वह काफी समय से इस फैसले के ऐलान की तैयारी कर रही थीं.

सलमान खान संग कर चुकीं काम

सना खान ने सलमान खान की फिल्म ‘जय हो’ में काम किया था. फिल्म में एक्ट्रेस ने जमकर इंटीमेट सीन दिए थे. लेकिन बाद में इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया और मौलाना से निकाह कर दो बच्चों की मां बन गईं.फिल्मी दुनिया से दूरी बना रखी है और इस्लाम का रास्ता अपनाया है. साल 2005 में सना खान ने ये है हाई सोसायटी से डेब्यू किया था.

प्यार में मिला धोखा तो चली गईं डिप्रेशन में

एक रिपोर्ट के मुताबिक प्यार में धोखा मिलने के बाद सना खान डिप्रेशन में चली गई थीं. एक बार तो कहा जाता है कि उन्होंने नींद की गोलियां तक खा ली थीं. प्यार में मिले धोखे के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस बात का खुलासा किया था कि वह एक्टिंग को हमेशा के लिए अलविदा कहने वाली है.

कभी बहन बुलाता था एक्टर का पति

फिल्मी दुनिया को त्यागने के बाद सना ने मौलाना अनस सईद से निकाह किया था. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने शादी की फोटोज भी शेयर की थी, जिन्हें देख फैंस हैरान रह गए थे.उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि शुरू शुरू में अनस उन्हें बहन कहकर बुलाते थे, लेकिन क्या पता था कि आगे चलकर वह एक दूसरे से शादी रचा लेगें. अब पोडकास्ट चलाती हैं और अपने कई को-स्टार को इंटरव्यू के लिए इंवाइट करती हैं.

homeentertainment

प्यार में एक्ट्रेस को मिला था धोखा, दिल टूटा तो जिसे कहा था ‘भाई’ उसी से….



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *