प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सिवान दौरा: 6,000 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास, लालू यादव और कांग्रेस पर पीएम का निशाना

Spread the love


PM Modi In Bihar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सीवान में जल, रेल और बिजली से जुड़ी हजारों करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी मंच पर मौजूद रहे. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार बिहार के सिवान में 6,000 करोड़ रुपये से अधिक की जल, बिजली और रेल क्षेत्र से जुड़ी विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. ये परियोजनाएं नमामि गंगे योजना के अंतर्गत भी आती हैं, जिनका उद्देश्य राज्य की बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करना है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह केवल एक शुरुआत है, और केंद्र सरकार बिहार के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है.

भारत की प्रगति से दुनिया प्रभावित, बिहार की भूमिका अहम
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस दौर में मेरी दुनिया के बड़े-बड़े देशों के नेताओं से बातचीत हुई है. वे सभी भारत की तेज़ प्रगति को देखकर बहुत प्रभावित हैं. सभी मानते हैं कि भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनने जा रहा है. इस दिशा में बिहार की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होने वाली है.

बिहार ने जंगलराज को नकारा, स्वाभिमान की नई इबारत लिखी
पीएम मोदी ने कहा कि आपने मिलकर बिहार से जंगलराज का सफाया कर दिया. आज के युवा सिर्फ कहानियों में ही 20 साल पहले के बिहार की बदहाली सुनते हैं. ‘पंजा’ और ‘लालटेन’ ने बिहार को पलायन का प्रतीक बना दिया था. लेकिन बिहार के लोग मुश्किल हालात में भी कभी अपने स्वाभिमान से समझौता नहीं करते.

प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि इन लोगों ने बिहार के स्वाभिमान को बहुत ठेस पहुंचाई और ऐसी लूट-खसोट मचाई कि गरीबी बिहार की पहचान बन गई. एनडीए सरकार ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में इन चुनौतियों को पार करते हुए बिहार को विकास की पटरी पर लाया है.

10 साल में बिहार को मिली बुनियादी सुविधाओं की सौगात
प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि बीते 10–11 सालों में बिहार में बड़े पैमाने पर विकास कार्य हुए हैं:

  • 55,000 किलोमीटर से ज्यादा ग्रामीण सड़कें बनाई गईं.
  • डेढ़ करोड़ से अधिक घरों को बिजली से जोड़ा गया.
  • डेढ़ करोड़ लोगों को पानी का कनेक्शन मिला.
  • 45,000 से अधिक कॉमन सर्विस सेंटर स्थापित किए गए.

उन्होंने कहा कि बिहार की प्रगति के लिए हमें इस गति को और तेज करना होगा.

जंगलराज की वापसी की साजिश, जनता रहे सतर्क
प्रधानमंत्री ने चेताया कि आज जब बिहार तेज गति से आगे बढ़ रहा है, तब जंगलराज लाने वाले फिर से मौके की तलाश कर रहे हैं. वे फिर अपने पुराने कारनामों को दोहराने की फिराक में हैं. जनता को ऐसे लोगों से सतर्क रहना होगा और विकास की इस यात्रा को रुकने नहीं देना है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्वागत भाषण
इस अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएम मोदी का स्वागत करते हुए कहा, “जब से NDA को काम करने का मौका मिला है, बिहार में व्यापक बदलाव देखने को मिला है. पहले की सरकारों में लोग अपने घर से बाहर निकलने में डरते थे. आज महिलाएं आत्मविश्वास के साथ बाहर निकल रही हैं, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हुआ है. हमने महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया, और आज उनका सशक्तिकरण स्पष्ट रूप से दिख रहा है.” नीतीश कुमार ने जातीय जनगणना कराने के लिए भी प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया.

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी बोले- “पीएम मोदी जब भी आते हैं”
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, “मैं प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करता हूं कि वे आज सिवान में नमामि गंगे योजना के तहत 6,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने आए. जब भी प्रधानमंत्री बिहार आते हैं, वे राज्य को किसी न किसी नई सौगात के साथ लौटते हैं. पूरा बिहार उनके आने का इंतजार करता रहता है.” उन्होंने इस बात पर विशेष जोर दिया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में राज्य को नई दिशा मिल रही है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *